यूपी और बंगाल के खिलाड़ियों ने ग्रीनपार्क में बहाया पसीना

 

  • रणजी ट्रॉफी मुकाबले में शुक्रवार को एक-दूसरे के खिलाफ करेंगे जोर आजमाइश

कानपुर। देश के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्राफी के अपने पहले घरेलू मुकाबले के लिये मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। वहीं कप्तान नितीश राणा और शहर के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने आराम किया। वह गुरुवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को होने वाले मुकाबले के लिये बंगाल टीम ने सुबह सत्र और यूपी ने दूसरे सत्र में अभ्यास किया। दोनों ही टीमों ने अपना पहला मैच ड्रा खेला था। हालांकि यूपी ने तीन अंक तो बंगाल को एक ही अंक से संतोष करना पड़ा था। अब दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेंगी।

दोनों टीमों ने माहौल से बिठाया तालमेल

बुधवार सुबह नौ बजे सबसे पहले बंगाल की टीम ने खुद को ग्रीनपार्क के माहौल से परिचित करवाया। हल्के कोहरे के बीच बंगाल की टीम ने कप्तान मनोज तिवारी व कोच साईराज बहुतुले की देखरेख में अभ्यास किया। विकेटकीपर बल्लेबाज सौरव पॉल, श्रेयांश घोस, सुदीप कुमार, अभिषेक पोरोल, मनोज तिवारी ने जमकर नेट्स पर बल्लेबाजी में हाथ आजमाए। जबकि गेंदबाजी में आकाशदीप, मो. कैफ, ईशान पोरोल, करन लाल ने गेंदबाजी में ग्रीनपार्क के माहौल में खुद को बैठाया। बंगाल के खिलाड़ियों ने दोपहर 12 बजे तक जमकर अभ्यास किया। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे से उत्तर प्रदेश की टीम ने गुनगुनाती धूप में कोच सुनील जोशी की देखरेख में सबसे पहले रनिंग की। इसके बाद खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेलकर खुद को फिटनेस को मजबूती दी। नेट्स पर करन शर्मा, आर्यन जुरैल, प्रियम गर्ग, अक्क्षदीप नाथ, समर्थ सिंह, ध्रुव चंद्र जुरैल, समीर रिजवी ने जमकर बल्लेबाजी की। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, सौरभ कुमार ने गेंदबाजी कर अपने हाथ खोले। यूपी टीम ने शाम चार बजे से ग्रीनपार्क स्टेडियम में अभ्यास किया।

Leave a Comment