- राष्ट्रीय खेल दिवस पर विक्रमजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
कानपुर | 01 सितम्बर 2025
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विक्रमजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता “एक घंटा खेल के मैदान पर” का आज समापन हुआ। अंतिम दिन वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
आज के परिणाम
कबड्डी (छात्रा वर्ग)
🥇 शारीरिक शिक्षा – प्रथम
🥈 बीसीए/बीबीए – द्वितीय
वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग)
🥇 वाणिज्य विभाग – प्रथम
🥈 शारीरिक शिक्षा – द्वितीय
500 छात्रों ने लिया हिस्सा
आयोजन सचिव डॉ. विपेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि इस अंतरविभागीय प्रतियोगिता में कुल 500 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
समापन अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विपिन चन्द्र कौशिक, उप प्राचार्या प्रो. नीरू टण्डन, निदेशक डॉ. अंशु सिंह सेंगर, आयोजन सचिव डॉ. विपेन्द्र सिंह परमार सहित प्रो. नन्दलाल, प्रो. विकास गंगवार, प्रो. अजीत सिंह, डॉ. अनिल द्विवेदी, डॉ. देवेश शुक्ला एवं सभी विभागों के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमिताभ तिवारी ने किया। आयोजन की जानकारी महेश चंद्र झा ने दी।