- पटेल प्रॉपर्टीज को 8 विकेट से पराजित कर विजेता होने का गौरव हासिल किया
- जीत में अब्दुल रहमान ने गेंदबाजी से तो सौरभ और लविश ने बल्लेबाजी से जीता दिल
- विजेता टीम को एक लाख तो उपविजेता टीम को मिली 50 हजार रुपए की राशि
- रौनक सिंह बने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, वैभव पांडे को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और अमन भदौरिया को प्लेयर ऑफ द सीरीज का मिला पुरस्कार
कानपुर, 19 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्रॉफी (संडे लीग) के फाइनल मुकाबले में मयूर मिराकिल्स ने अब्दुल रहमान (17 रन पर 3 विकेट), सौरभ सिंह (35) और लविश श्रीवास्तव (34) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पटेल प्रॉपर्टीज को 8 विकेट से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
कमला क्लब में खेले गए फाइनल मैच में पटेल प्रापर्टीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 97 रन बनाए। उसके लिए देवेंद्र ने 21, रवींद्र आनंद ने 20 एवं अंकित दुग्गल ने 19 रन का योगदान दिया। वहीं,रहमान ने 17 रन पर 3, इंद्रभूषण ने 13 रन पर 2, रामसिंह ने 17 रन पर 2 और सैफ हसन ने 20 रन पर 2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में मयूर मिराकिल्स ने 14.4 ओवर में 2 विकेट पर 98 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। सौरभ सिंह ने 35 और लविश श्रीवास्तव ने 34 रन बनाए, जबकि सनी भारतीय ने 14 पर एक विकेट लिया।
मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मुईन सिद्दीकी ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं एक लाख की विजेता राशि देकर सम्मानित किया। डॉ. दीपक श्रीवास्तव ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं 50 हजार की राशि देकर पुरस्कृत किया। रौनक सिंह को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, वैभव पांडे को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और अमन भदौरिया को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार विशाल जैन ने प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत सौरभ गुप्ता ने किया, जबकि धन्यवाद सचिव केसीए कौशल कुमार ने किया। मंच का संचालन दिनेश कटियार ने किया। इस अवसर पर पीएस नेगी, अनिल रावत, महेश पाल, भरत पांडे, सौरभ सिंह, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे।