- स्पार्क ट्रॉफी संडे लीग में मयूर मिराकिल्स ने पैंथर इलेवन को 87 रनों से तो क्रेजी रेंजर ने केआरएस XI को 8 विकेट से हराया
कानपुर, 7 जनवरी। कानपुर क्रिकेट एएसोसिएशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्रॉफी (संडे लीग) के अंतर्गत खेले गए 2 मैचों में मयूर मिराकिल्स एवं क्रेजी रेंजर्स की टीमें विजयी रहीं। मयूर मिराकिल्स ने पैंथर इलेवन को 87 रनों से तो क्रेजी रेंजर ने केआरएस XI को 8 विकेट से हराया।
कानपुर साउथ मैदान पर मयूर मिराकिल्स ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 229 रन बनाए। मो अब्दुल रहमान ने 80, रौनक सिंह ने 56 एवं आशीष साहू ने 45 रन बनाए। सौरभ गुप्ता ने 28 पर 1 एवं शैलेन्द्र शुक्ला ने 35 पर 1 विकेट लिया। जवाब में पैथर एकादश की टीम 26.5 ओवर में 142 रस पर ऑल आउट हो गई। उसके लिए सुरेन्द्र प्रताप ने 69 एवं सुंदरम दीक्षित ने 15 रन बनाए। सौरभ दीवान ने 22 पर 4 एवं राम सिंह ने 35 पर 4 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मयूर के सौरभ दीवान को मिला।
दूसरे मैच में क्रेजी रेंजर ने केआरएस XI को 8 विकेट से मात दी। मंधना मैदान में केआरएस XI की टीम 20.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 109 रन बनाए। मयंक दीप ने 30, चन्द्रभान ने 20 एवं पुष्कर ने 24 रन बनाए। राहुल ने 24 रन पर 4, भारत पांडे ने 21 पर 3 और मनीष मेहरोत्रा ने 21 पर 2 विकेट लिए।जवाब में क्रेजी रेंजर ने 17 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाकर जीत हासिल की। आयुष पाठक ने 29, अभिषेक यादव ने नाबाद 29 और यश अरोड़ा ने नाबाद 27 रन का योगदान दिया। चन्द्रभाल ने 18 पर 2 विकेट लिए। क्रेजी के राहुल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।