- तृतीय पावन खिण्ड दौड़ 29 अगस्त को ग्रीनपार्क में
कानपुर। क्रीड़ा भारती, कानपुर महानगर द्वारा ‘तृतीय पावन खिण्ड दौड” (एक दौड़ देश के स्वाभिमान के लिए) का आयोजन 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रातः 08:00 बजे किया जा रहा है। यह दौड़ “भारतीय योद्धा बाजीप्रभु देशपाण्डे तथा 300 शूरवीरों के अप्रतिम वीरतापूर्ण बलिदान की गाथा को समेटे हुये गौरवशाली इतिहास है जो पन्हाला किले से विशालगढ़ किले के बीच दुर्गम पहाडी व जंगली रास्ते से एक रात में लगभग 60 किलोमीटर चलकर लड़ा गया था।” इस दौड़ के माध्यम से प्रत्येक जनमानस को देश के गौरवशाली इतिहास का परिचय एवं अपने महापुरुषों की वीरगाथा का साक्षात्कार कराने हेतु लगभग 3 km की सांकेतिक दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
मैराथन से भी महान है हमारा इतिहास
कार्यक्रम संयोजक और अखिल भारतीय नियामक मंडल सदस्य, क्रीडा भारती संजीव पाठक ने बताया कि इस दौड़ का लक्ष्य है कि देश में आयोजित होने वाली लंबी दूरी की दौड़ को पावन खिंड नाम दिया जाए। हम मैराथन के इतिहास को ना जानते हुए भी मैराथन के नाम से दौड़ते हैं, जबकि हमारे देश में उससे कहीं बड़ी न जाने कितनी सारी गाथाएं हैं जो हमको जानकारी ही नहीं है। हमें हमारी वीरता का गर्व होना चाहिए, इसी संदेश के साथ यह दौड़ सभी आयु वर्गों के लिए पूरी तरह निशुल्क है। दौड़ने के लिए किसी रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। प्रतियोगिता में कुछ लकी ड्रॉ फॉर्म है जो ग्रीन पार्क में उस दिन भी उपलब्ध रहेंगे। लोग लकी ड्रा में भाग लेने के लिए उस फॉर्म को भर सकते हैं। सभी प्रतिभागियों के लिए प्रमाण पत्र की व्यवस्था रहेगी।
दौड़ के लिए पूरा शहर आमंत्रित
पूरी दौड़ देशभक्ति के वातावरण से ओतप्रोत रहेगी। लगभग 3 किलोमीटर की सांकृतिक यात्रा ग्रीनपार्क के चारों ओर दौड़ी जाएगी। नगर में चारों तरफ विद्यालयों से इसमें प्रतिभाग करने के लिए होड़ लगी हुई है। सभी प्रकार की संस्थाएं, कानपुर के प्रसिद्ध कलाकार, खिलाड़ी प्रशासनिक अधिकारी, प्रबुद्धजन, विभिन्न विद्यालय सभी इस दौड़ का समर्थन कर रहे है।
प्रेसवार्ता में आरएसएस के प्रांत सह कार्यवाह भवानी भीख तिवारी जी, कार्यक्रम संयोजक संजीव पाठक (सदस्य अखिल भारतीय क्रीडा भारती नियामक मंडल), सहसंयोजक अरुण दुबे, सह प्रांत मंत्री सुनील सिंह, अध्यक्ष कानपुर महानगर केशव द्विवेदी, उपाध्यक्ष आशुतोष सत्यम झा आदि क्रीड़ा भारती के दायित्वधारी उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रांत अध्यक्ष सुमित मिश्रा और ब्रजमोहन सिंह (प्राचार्य बीएनएसडी) भी उपस्थित रहे।