मनिंदर के खेल से जीता पटेल प्रॉपर्टीज

 

  • स्पार्क ट्रॉफी संडे लीग में रेनू बाडबैंड और मयूर मिराकिल्स ने भी जीते मुकाबले 

कानपुर 3 दिसम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्रॉफी (सन्डे लोग) के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में पटेल प्रॉपर्टीज ने मनिंदर सिंह के नाबाद 73 रनों की पारी की बदौलत करें रेंजर को 9 विकेट से हरा दिया। एचएएल  मैदान पर क्रेनी रेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 160 रन बनाए। अभिषेक यादव ने 86 एवं प्रबल केसरवानी ने 24 रन का योगदान दिया। गौरव पाठक ने 41 पर 3, नितिन यादव ने 27 पर 2 एवं रविन्द्र आनंद ने 32 पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में पटेल प्रापर्टीज ने 17.1 ओवर में 1 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया। मनिंदर ने नाबाद 73 एवं देवेन्द्र ने नाबाद 56 रन बनाए। प्रेम ने 22 पर 1 विकेट लिया। मनिंदर को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। 

चन्द्रा मैदान मंधना में खेले गए मैच में मयूर मिराकल्स ने स्पार्क इन्टरनेशनल को 4 विकेट से हराया। स्पार्क इन्टरनेशनल ने पहले खेलते हुए 24.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन बनाए। त्रिभुवन दीक्षित ने 39, विनय ने 20 एवं नीरज ने 20 रन बनाए। इन्द्र भूषण ने 19 पर 3, सौरभ दीवान ने 14 पर 2 एवं अब्दुल रहमान ने 30 पर 2 विकेट झटके। जवाब में मयूर मिराकिल्स ने 24 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन बनाकर जीत हासिल की। आशीष साहू ने 44 एवं रौनक सिंह ने नाबाद 57 रन बनाए। अर्जुन ने 20 पर 2 एवं विनय ने 22 पर 2 विकेट माइक। मयूर के इंद्र भूषण को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरे और अंतिम मैच में रेनू ब्रॉड बैंड ने मेडेक्स इलेवन को 3 विकेट से मात दी। सप्रू मैदान पर पहले खेलते हुए मैडेक्स इलेवन ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए। अमन भदौरिया ने 41, अतुल तिवारी ने 22, विकास मेहरा ने 26 एवं विजय भान ने 21 रन का योगदान दिया। वैभव पान्डे ने 12 पर 5 विकेट झटके। रेनू बाडबैंड ने 23.5 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाकर जीत दर्ज की। मनीष मेहरोत्रा ने 38, रजा खान ने 30, रिभुन ने 22 एवं इंद्रेश यादव ने  नाबाद 22 रन बनाए। आनन्द ने 46 पर 3 एवं लव पान्डे ने 23 पर 2 विकेट लिए। वैभव पांडे को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Leave a Comment