पटेल प्रॉपर्टीज TSH चैलेंजर्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

 

  • वीआई मैवरिक्स को 6 रनों से हराया, दिव्य प्रकाश ने बनाए 28 रन और चटकाए 2 विकेट
  • दूसरे मैच में कलावती सुपर किंग्स ने रमन ट्रेडर्स को 4 विकेट से किया पराजित

कानपुर, 22 जून। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) द्वारा आयोजित प्रथम आजाद कुमार जैन TSH चैलेंजर्स ट्रॉफी (Challengers trophy) में शनिवार को पटेल प्रॉपर्टीज ने वीआई मैवरिक्स को 6 रनों से हराकर सेमीफाइनल (Semifinal) में प्रवेश कर लिया।

बीसीए मैदान गंगा बैराज (Ganga Bairaj) में पटेल प्रॉपर्टीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन बनाए। सौरभ प्रताप सिंह ने 40, दिव्य प्रकाश ने 28 रन बनाए। आदर्श सिंह ने 21 पर 3 एवं अभिनव शर्मा ने 19 रन पर 2 विकेट झटके। इसके जवाब में वीआई मैवरिक्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। उसके लिए शिवांशु सचान ने 42, प्रनव वोहरा ने 28 एवं साहिल मौर्य ने 28 रनों का योगदान दिया। नितिन यादव ने 19 पर 2, अभिषेक यादव ने 21 पर 2 एवं दिव्य प्रकार ने 37 रन पर 2 विकेट हासिल किए। दिव्य प्रकाश को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

दूसरे मैच में कलावती सुपरकिंग्स ने रमन ट्रेडर्स को 4 विकेट से पराजित किया। रमन ट्रेडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओर में सभी विकेट खोकर 119 रन बनाए। राहुल यादव ने 50 एवं हिमेंद्र यादव ने 18 रन बनाए। सौरभ सिंह ने 15 पर 2 एवं आदित्य दीक्षित ने 17 पर 2 विकेट हासिल किए। इसके जवाब में कलावती सुपर किंग्स ने 19.3 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। सौरभ सिंह ने 33, अंश तिवारी ने 21 और भव्य तिवारी ने नाबाद 47 रन बनाए। कुमार विनायक सिंह ने 21 रन पर 3 विकेट झटके। सौरभ सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

Leave a Comment