पटेल प्रॉपर्टीज़, मेटाडोर क्रेज़ी रेंजर्स और ब्लू वॉरियर्स ने दर्ज की शानदार जीत

 

 

 

  • कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की संडे लीग में खेले गए मुकाबलों में बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने दिखाया दमखम
  • जावेद, दिव्यांशु त्रिवेदी, आयुष पाठक और त्रिभुवन दीक्षित रहे चमकते सितारे

 

 

कानपुर, 16 नवम्बर।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित संडे लीग के आज खेले गए मुकाबलों में पटेल प्रॉपर्टीज़, मेटाडोर कॉम इलेवन और ब्लू वॉरियर्स ने अपने-अपने मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।

पटेल प्रॉपर्टीज़ 197 रन से विजयी

I.I.T. ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में पटेल प्रॉपर्टीज़ ने 30 ओवर में 3 विकेट पर 269 रन बनाए। टीम की ओर से मोहम्मद जावेद ने 129 रन की नाबाद पारी खेलते हुए मैच में जान डाल दी। उनके साथ सनी भारती (58) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाब में राइजिंग कानपुर वॉरियर्स 16.3 ओवर में सिर्फ 72 रन पर सिमट गई। गोपाल ने 5 विकेट लेकर टीम की बड़ी जीत तय की। पटेल प्रॉपर्टीज़ 197 रन से विजयी रहा, जबकि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद जावेद (पटेल प्रॉपर्टीज़) को मिला

मेटाडोर फोम इलेवन की 6 विकेट से जीत

H.B.T.I. ग्राउंड पर डैम चार्जर्स ने 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाए। टीम के लिए अभिलाष चतुर्वेदी (39) और सुभाष चतुर्वेदी (33) ने अच्छी पारियाँ खेलीं। जवाब में मेटाडोर फोम इलेवन ने 24.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 180 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। सौरभ सिंह (55) और शंतनु सिंह (47) ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिव्यांशु त्रिवेदी (मेटाडोर) को प्रदान किया गया।

क्रेजी रेंजर्स 8 विकेट से विजयी

सप्रू ग्राउंड पर नाइट स्कॉर्चर्स ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन बनाए। उनकी ओर से अविनाश (67) और मनीष (38) ने अहम योगदान दिया। जवाब में क्रेजी रेंजर्स ने 21.4 ओवर में ही 2 विकेट पर 164 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। आयुष पाठक ने नाबाद 77 की दमदार पारी खेली। क्रेजी रेंजर्स 8 विकेट से विजयी रहा। मैन ऑफ द मैच आयुष पाठक बने।

ब्लू वॉरियर्स की जीत में चमके त्रिभुवन

कानपुर साउथ ग्राउंड पर बीसीए लीजेंड्स ने 198/9 का स्कोर खड़ा किया। स्वर टंडन (81) और धर्मेंद्र यादव (33*) ने टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। जवाब में ब्लू वॉरियर्स ने 28.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 199 रन बनाते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। त्रिभुवन दीक्षित ने नाबाद 65 की मैच विनिंग पारी खेली। ब्लू वॉरियर्स 2 विकेट से विजयी रहा। मैन ऑफ द मैच का खिताब त्रिभुवन दीक्षित (ब्लू वॉरियर्स) को प्रदान किया गया। 

Leave a Comment