- कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की संडे लीग में चार रोमांचक मुकाबले खेले गए,
कानपुर 14 दिसंबर।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को संडे लीग के अंतर्गत चार मुकाबले खेले गए, जिनमें पटेल प्रॉपर्टीज, ब्लू वॉरियर्स, क्रेजी रेंजर्स और डैम चार्जेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
कमला क्लब मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में पटेल प्रॉपर्टीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट पर 277 रन बनाए। अकुल जैन ने नाबाद 58 रन की पारी खेली, जबकि गोपाल सिंह और आशीष बाजपेई ने 32-32 रन का योगदान दिया। नाइट स्कॉर्चर्स की टीम 24.4 ओवर में 125 रन पर सिमट गई। पटेल प्रॉपर्टीज ने यह मुकाबला 152 रन से जीता। अकुल जैन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पीएसी ग्राउंड पर कलावती सुपर किंग्स की टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में ब्लू वॉरियर्स ने मात्र 12.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। त्रिभुवन दीक्षित ने 62 और राहुल तिवारी ने 42 रन बनाए। ब्लू वॉरियर्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार त्रिभुवन दीक्षित को मिला।
कानपुर साउथ ग्राउंड पर बीसीए लीजेंड्स ने 30 ओवर में 207 रन बनाए। स्वर टंडन ने 66 रन की पारी खेली। जवाब में क्रेजी रेंजर्स ने 29.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन बनाते हुए मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। आयुष ने नाबाद 82 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच आयुष पाठक (क्रेजी रेंजर्स) रहे।
सप्रू ग्राउंड पर राइजिंग कानपुर वॉरियर्स ने 217 रन बनाए, जिसमें आशीष यादव ने नाबाद 116 रन की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए डैम चार्जेस ने 26.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 210 रन बनाते हुए मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। प्रमोद पाटिल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।