पटेल प्रापर्टीज बना राष्ट्रीय चैलेंजर T20 ट्रॉफी विजेता

 

  • फाइनल में पटेल प्रापर्टीज ने माँ केमिस्ट को 7 विकेट से हराया

KANPUR 17 October: राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित और कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध राष्ट्रीय चैलेंजर T20 ट्रॉफी का फाइनल आज राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पटेल प्रापर्टीज ने माँ केमिस्ट को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। पटेल प्रापर्टीज की जीत में सागर शर्मा का शानदार 61 रनों का योगदान अहम रहा।

मैच का विवरण:

माँ केमिस्ट: 7 विकेट पर 115 रन (20 ओवर)

  • प्रमुख बल्लेबाज: सतनाम सिंह – 70 रन
  • गेंदबाज: ध्रुव प्रताप सिंह – 2 विकेट (24 रन पर), सौरभ त्रिपाठी – 2 विकेट (26 रन पर)

पटेल प्रापर्टीज: 3 विकेट पर 120 रन (17.4 ओवर)

  • प्रमुख बल्लेबाज: सागर शर्मा – 61 रन, अर्पित साहू – 24 रन
  • गेंदबाज: सुधांशु चौरसिया – 2 विकेट (13 रन पर)

पुरस्कार वितरण समारोह:

फाइनल मैच के बाद KCA चेयरमैन संजय कपूर ने विजेता पटेल प्रापर्टीज को ₹51,000 और ट्रॉफी से सम्मानित किया। उपविजेता माँ केमिस्ट को ₹31,000 और ट्रॉफी प्रदान की गई।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया:

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: सागर शर्मा

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: ध्रुव प्रताप सिंह

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: सतनाम सिंह

मैन ऑफ द मैच: सागर शर्मा

मुख्य अतिथि एवं आयोजक:

मुख्य अतिथि का स्वागत अंजनी तिवारी ने किया, जबकि इस मौके पर कपिल पांडे, बी.एल. पाल (प्रबंधक, राजकीय इंटर कॉलेज), शैलेश अवस्थी और KCA सचिव कौशल कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में KCA अध्यक्ष एस.एन. सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया।

 

 

Leave a Comment