- ग्रीन पार्क कानपुर बना बेटियों की ताकत का मंच, नकद पुरस्कारों ने बढ़ाया उत्साह, राज्य स्तरीय ताइक्वांडो लीग में ऐतिहासिक भागीदारी
- अस्मिता खेलो इंडिया ताइक्वांडो लीग 2025-26 में छात्राओं का जलवा, 982 खिलाड़ियों ने दिखाया दम
कानपुर, 6 अगस्त।
अस्मिता खेलो इंडिया ताइक्वांडो लीग 2025-26 के U-30 महिला वर्ग पूमसे फाइनल में आगरा की पंखुरी मेहरा ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनके सटीक तकनीकी संतुलन और आत्मविश्वास ने निर्णायकों को प्रभावित किया।
वाराणसी की अंकिता वर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया, जबकि दिशा पटेल और साधना ने सांझा कांस्य पदक जीतकर वाराणसी को गर्वित किया।
982 छात्राओं ने लिया हिस्सा
ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया ताइक्वांडो लीग 2025-26 में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से 982 छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा और साहस का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि खेल के माध्यम से बेटियाँ न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि सामाजिक बदलाव की अगुवा भी बन रही हैं।
डॉ. रजत आदित्य दीक्षित समेत विशिष्ट अतिथियों ने किया उद्घाटन
प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, अजय मिश्रा, दीपू पांडे एवं तुषार सैनी ने संयुक्त रूप से किया। अपने प्रेरणादायी भाषणों में अतिथियों ने बेटियों के आत्मविश्वास और खेल भावना की सराहना की।
विजेताओं को मिलेंगे नकद पुरस्कार, बढ़ा उत्साह
आयोजन समिति ने घोषणा की कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विजेता छात्राओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस घोषणा से खिलाड़ियों में अतिरिक्त जोश और उमंग का संचार हुआ।
दूसरे दिन के उद्घाटन में होंगी महिला विशिष्ट अतिथि
प्रतियोगिता के दूसरे दिन 7 अगस्त को उद्घाटन श्रीमती कमलावती सिंह, भानु प्रकाश और डॉ. नीलम मिश्रा द्वारा किया जाएगा, जबकि क्यूरेगी वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 2:00 बजे श्रीमती आरती दीक्षित करेंगी।
प्रदेश स्तरीय प्रशासनिक बैठक में बनी प्रतियोगिता की कार्ययोजना
शुभारंभ से पूर्व आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें प्रतियोगिता की रूपरेखा, नियम और खिलाड़ियों की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
आयोजक सचिव रोमी सिंह ने जताया आभार
आयोजक सचिव श्री रोमी सिंह ने सभी प्रतिनिधियों, अतिथियों और खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए प्रतियोगिता की सफलता में योगदान देने वाले सतीश कुमार, इसरार अहमद, रामू सोनकर, शालिनी चौहान समेत सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया।