- जयपुर में आयोजित 48वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में कानपुर की द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के 34 निशानेबाजों ने दिखाया दमखम
कानपुर, 09 सितंबर।
विगत 30 अगस्त से 7 सितंबर तक RSSC ओएसिस शूटिंग रेंज, जयपुर में 48th यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई। इसमें उत्तर प्रदेश के 70 जिलों से लगभग 5000 निशानेबाजों ने भाग लिया।
कानपुर का प्रदर्शन
कानपुर की द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के कोच एवं सचिव अमर निगम ने बताया कि उनकी एकेडमी के 34 निशानेबाजों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इनमें से 7 खिलाड़ियों ने 8 मेडल अपने नाम किए, जिनमें 4 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य पदक शामिल है।
मेडल विजेता निशानेबाज
10 मीटर पीप साइट एयर राइफल (NR) सीनियर व्यक्तिगत कैटेगरी: सूरज कुशवाहा – कांस्य पदक
10 मीटर पीप साइट एयर पिस्टल (NR) जूनियर व्यक्तिगत पैरा कैटेगरी: आर्यन यादव – स्वर्ण पदक
10 मीटर पीप साइट एयर राइफल (NR) सीनियर टीम कैटेगरी: सूरज कुशवाहा – स्वर्ण पदक, रेयांश कुशवाहा – स्वर्ण पदक, नवीन तवनीय – स्वर्ण पदक
10 मीटर पीप साइट एयर पिस्टल (NR) सब-यूथ टीम कैटेगरी: उत्कर्ष वर्धन सिंह – रजत पदक, तनिष्क श्रीवास्तव – रजत पदक, अंजनेश प्रताप सिंह – रजत पदक
आगामी प्रतियोगिताओं के लिए क्वालिफाई
कोच अविरल निगम ने बताया कि मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के अलावा 28 अन्य निशानेबाजों ने भी प्री-नेशनल, नार्थ जोन और ओपन इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है।
पिस्टल कैटेगरी – अमर निगम, अविरल निगम, नंदिनी निगम, केशव सोनी, दर्श चौहान, शाहनूर रहमान, रोहन कुमार, तनिष्क श्रीवास्तव, फैज़ान खान, शुभम् दीक्षित, श्रेया दीक्षित, रुद्र प्रताप सिंह, अफसान अहमद, वात्सल्य त्रिपाठी, विनायक पाठक, ऋत्विक कटियार, लावण्या अरोड़ा, विवेक कुमार, उत्कर्ष वर्धन सिंह, अंजनेश प्रताप सिंह एवं आर्यन यादव।
राइफल कैटेगरी – सूरज कुशवाहा, रेयांश कुशवाहा, नवीन तवनीय, युवराज, संस्कार ओमर, आराध्य वर्मा एवं ओजस निगम।
मुख्य अतिथि व सम्मान समारोह
समापन समारोह में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन एवं पदक वितरण कैबिनेट मिनिस्टर एवं प्रथम ओलंपिक मेडलिस्ट राज्यवर्धन सिंह राठौड़, U.P.S.R.A प्रेसिडेंट श्याम सिंह यादव, एवं चीफ ऑर्गेनाइज़र जी.एस. सिंह के करकमलों द्वारा किया गया।
खिलाड़ियों का उत्साह
कोच अमर निगम एवं अविरल निगम ने कहा कि प्रतियोगिता में जीते गए पदकों से सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है और उन्हें पूरा विश्वास है कि आगामी प्री-नेशनल चैंपियनशिप में वे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे तथा कानपुर और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।