Kanpur 29 October: दीपावली के उपलक्ष्य में प्रेरणा स्पेशल स्कूल, कैंटोनमेंट बोर्ड कानपुर द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष खेलकूद प्रतियोगिता और एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कानपुर कैंटोनमेंट बोर्ड के आठ स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि द्वारा उद्घाटन समारोह
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर शब्बारुल हसन द्वारा किया गया। उनके साथ कैंटोनमेंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी पी.डी. स्टीफिन और नामित उपाध्यक्ष लखन लाल ओमार भी मौजूद रहे। उद्घाटन के दौरान भगवान श्री गणेश और लक्ष्मी जी की प्रतिमा पर माला अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ फीता काटकर इस आयोजन की शुरुआत की गई।
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
इस आयोजन में दिव्यांग और सामान्य छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर डॉ. शिखा अग्रवाल, सुब्रतो भद्रा, खेल प्रशिक्षक सत्येंद्र सिंह यादव, कल्पना, वंदना सिन्हा, अल्पना चौधरी, अल्पना सिंह, अर्चना यादव, अनूप यादव, अमरीश तिवारी, नीता संवेदी, अतुल मिश्रा, विवेक पांडे, अभिमन्यु त्रिपाठी और विनीता पांडे जैसे गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
इस आयोजन ने दिव्यांग बच्चों की क्षमता को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण प्रयास किया।