- मुक्ता मालवीय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला
- कानपुर साउथ-ए मैदान पर वाईएमसीसी को 6 विकेट से हराया,
कानपुर 28 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं वाई०एम०सी०सी० क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित मुक्ता मालवीय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में रोवर्स क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गए इस मैच में रोवर्स क्लब ने वाईएमसीसी को 6 विकेट से पराजित किया।
वाईएमसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। टीम की ओर से निगम कुमार ने नाबाद 41 रन की पारी खेली, जबकि आयुष पाठक ने 28 और उत्कर्ष तिवारी ने 22 रन का योगदान दिया। रोवर्स क्लब की गेंदबाजी में रोहित सिंह यादव ने 24 रन देकर 2 विकेट और नूरैन अली ने 18 रन देकर 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोवर्स क्लब की टीम ने 22 ओवरों में 4 विकेट खोकर 135 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में आदेश कुमार ने 57 रन की शानदार पारी खेली, वहीं आयुष ने 44 रन बनाए। विकास सिंह 19 रन बनाकर नाबाद रहे। वाईएमसीसी की ओर से तुषार अली ने 18 रन देकर 3 विकेट लिए।
इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आदेश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।