ऑरेंज आर्मी ने यूनाइटेड प्रीमियर लीग में धमाकेदार जीत दर्ज की

 

 

  • बल्लेबाजों के दम पर पिच रेडर्स पर दर्ज की 161 रनों की बड़ी जीत
  • टी केयर टाइटन्स, माइटी मैवरिक्स और कानपुर हीरोज़ ने भी जीते मुकाबले 

 

कानपुर, 26 अक्टूबर।

यूनाइटेड प्रीमियर लीग में रविवार को ऑरेंज आर्मी ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से पिच रेडर्स पर 161 रनों से बड़ी जीत हासिल की। वहीं, लीग के अन्य मैचों में टी केयर टाइटन्स, माइटी मैवरिक्स और कानपुर हीरोज़ ने भी जीत दर्ज की।

आदित्य, विकास की धुआंधार बल्लेबाजी

ORANGE ARMY UCL ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने 30 ओवर में 229/7 रन बनाए। आदित्य (65 रन), विकास सिंह (47 रन) और मनिंदर सिंह (28 रन) ने पारी को मजबूत किया। बल्लेबाजी क्रम में एकजुटता और रन रेट बनाए रखना टीम की बड़ी ताकत रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरी Pitch RAIDERS UCL टीम केवल 68 रनों पर ऑलआउट हो गई। साहिल ने सर्वाधिक 17 रन का योगदान दिया। विकास, देवेन्द्र सिंह और ओम ने 2-2 विकेट लिए।

T CARE TITANS UCL 57 रन से जीता

T Care Titans UCL vs Suvidha Travels UCL के बीच खेले गए मुकाबले में T Care Titans ने 57 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने 221 रन (30 ओवर) बनाए। टीम की ओर से अक्षय (39), सिरिल क्लार्क (39) और आकाश शर्मा (34) ने शानदार योगदान दिया। सुविधा ट्रैवल्स की ओर से ऋषभ राय खरे (4/37) और मोहित सावलानी (3/41) ने असरदार गेंदबाजी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए Suvidha Travels UCL 27.5 ओवर में 164 रन पर ऑलआउट हो गई। अंश खत्री (56) और चरण प्रीत (43) ने कोशिश की, मगर मोहित गुप्ता (4/31) की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके।

MIGHTY MAVERICKS UCL ने FRIENDS UCL को 75 रनों से दी मात

Mighty Mavericks UCL ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186/9 (30 ओवर) बनाए। टीम की ओर से रोहित धवन (43), सौरभ (नॉट आउट 43) और आशु यादव (32) ने बेहतरीन पारियां खेलीं। फ्रेंड्स UCL के गेंदबाजों में तरुण आनंद (2/30), प्रेम शर्मा (2/39) और आयुष मंधानी (2/45) ने विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए Friends UCL की टीम मात्र 111 रन (23 ओवर) पर सिमट गई। आयुष मंधानी (26) और रमन भुल्लर (नॉट आउट 21) ने थोड़ी उम्मीद जगाई, पर योगेश (3/7) और विनय चौबे (3/5) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जीत पक्की कर दी।

KANPUR HEROES ने RANGERS को हराया

Kanpur Heroes UCL ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192/8 (30 ओवर) का ठोस स्कोर बनाया। दीपक कुमार (नॉट आउट 52), अमन (31) और प्रत्युष वर्मा (25) ने अच्छी पारियां खेलीं। अमित (3/35) ने रेंजर्स की ओर से अच्छी गेंदबाजी की।लक्ष्य का पीछा करते हुए Rangers UCL 25.2 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई। पुलकित त्रिपाठी (25) और सुमित अग्रवाल (नॉट आउट 22) ने संघर्ष किया, मगर दीपक कुमार (3/19), अभिषेक मिश्रा (2/17) और संदीप खन्नाजी (2/22) की घातक गेंदबाजी के आगे टीम नहीं टिक पाई।

Leave a Comment