केएसपीएल सीजन 6 में ऑरेंज आर्मी ने 5 विकेट से तो कानपुर पैंथर्स ने 3 विकेट से दर्ज की जीत
कानपुर। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) सीजन-6 के तहत नाइट मैचों में बुधवार को ऑरेंज आर्मी ने ब्लैक जैक्वार को 5 विकेट से और कानपुर पैंथर्स ने जीटीबी वारियर्स को 3 विकेट से पटखनी दी।
गेंद और बल्ले से चमके ऑरेंज आर्मी के विनीत
उन्राव के एमसीसी बंथर मैदान पर देर शाम खेले गए मुकाबले में ब्लैक जैक्वार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन बनाए। उसके लिए ऋषभ राय खरे और आशीष जौहरी ने 29-29 रन, प्रशांत साहू ने 24 और शुभम ने 23 रन बनाए। वहीं विनीत ने 3 विकेट हासिल किए। इसके जवाब में ऑरेंज आर्मी ने विनीत (49 गेंद, 10 चौके और 67 रन) की पारी के दम पर 17 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन बनाकर जीत दर्ज की। ब्लैक जैक्वार के लिए ऋषभ राय खरे ने 2 विकेट लिए।
रामू के तूफान में उड़ गए जीटीबी वारियर्स
पहले मैच में जीटीबी वारियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाए। सुशील कुमार ने 45 गेंदों पर 9 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए, जबकि रोहित कुमार सिंह ने 32, चेतन ने 23 और डॉ. फहीम अंसारी ने 22 रन का योगदान दिया। अंकुर तिवारी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। इसके जवाब में कानपुर पैंथर्स ने एक गेंद बाकी रहते 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। उसके लिए रामू यादव ने 51 गेंद पर 10 चौकों व 4 छक्कों की मदद से तूफानी 87 रन बनाए। वहीं समन्वय दीक्षित ने 40 और मो. शरीम ने 25 रनों की पारी खेली। अंत में शैलेंद्र शुक्ला ने नाबाद 18 रनों की बहूमूल्य पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। चेतन ने 2 विकेट झटके।
Vineet is not just a player …not just a cricketer…he is a down to earth lovely human being too…
He deserves all what he is getting…
Jiyo vineet