- 62 जिलों से आए सैकड़ों खिलाड़ी दिखा रहे कौशल, 5–7 दिसंबर तक जारी रहेगी प्रतियोगिता
कानपुर, 5 दिसंबर।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आज उत्साहपूर्ण वातावरण में भव्य शुभारंभ हुआ। उत्तर प्रदेश के 62 जिलों से आए सैकड़ों खिलाड़ी इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में अपनी प्रतिभा, तकनीक और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय कपूर एवं श्री रजत आदित्य ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर तुषार साहनी और रोमिंन सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
नेशनल फेडरेशन कप में मिलेगी सहभागिता का सुनहरा अवसर
उत्तर प्रदेश चेयरमैन के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि इस चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को जयपुर, राजस्थान में आयोजित होने जा रहे नेशनल फेडरेशन कप में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने खिलाड़ियों को पूर्ण निष्ठा और खेल भावना के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।
सब-जूनियर वर्ग में उत्साह, कल कैडेट और जूनियर मुकाबले
आज सब-जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताएँ सफलतापूर्वक संपन्न हुईं, जिनमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन कौशल और संघर्ष भावना का परिचय दिया। कल कैडेट एवं जूनियर वर्ग के मुकाबले होंगे, जबकि अंतिम दिन सीनियर वर्ग की स्पर्धाएँ आयोजित की जाएंगी।
आज के परिणाम
▪️सब-जूनियर वर्ग
ग्रुप A–3 बॉयज़ 1️⃣ देव कुमार — गौतम बुद्ध नगर — गोल्ड
2️⃣ अभिजीत कुमार — प्रयागराज — सिल्वर
3️⃣ हरि गोविंद यादव — गौतम बुद्ध नगर — ब्रोंज
4️⃣ शिव शक्ति सिंह — रायबरेली — ब्रोंज
ग्रुप B–2 गर्ल्स 1️⃣ वंदना कुमारी — रायबरेली — गोल्ड
2️⃣ गिन्नी — बागपत — सिल्वर
3️⃣ अक्षिता पाल — गोरखपुर — ब्रोंज
4️⃣ सौम्या तिवारी — प्रयागराज — ब्रोंज
B–1 फ्रेशर गर्ल्स 1️⃣ आहना सिंह — बहराइच — गोल्ड
2️⃣ आराध्या — रायबरेली — सिल्वर
3️⃣ अदविका शर्मा — मैनपुरी — ब्रोंज
4️⃣ आर्या गुप्ता — रायबरेली — ब्रोंज
फ्रेशर्स A–2 बॉयज़ (सब-जूनियर) 1️⃣ सैफुल्लाह — गोल्ड
2️⃣ अमृतास — सिल्वर
3️⃣ नजर — ब्रोंज
4️⃣ निरंज्झ कुमार — ब्रोंज
फ्रेशर्स A–1 बॉयज़ (सब-जूनियर) 1️⃣ जयेंद्र सिंह — गोल्ड
2️⃣ आर्यन कुमार — सिल्वर
3️⃣ मोहम्मद रामजी — ब्रोंज
4️⃣ कौस्तुभ पांडे — ब्रोंज