अंडर 14 के फाइनल में पहुंची यूपी एंड यूके की टीम

 

  • शीलिंग हाउस विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका खो-खो टूर्नामेंट

कानपुर। शीलिंग हाउस विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की टीम ने अंडर 14 वर्ग के फाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल मैच में यूपी एंड यूके की टीम ने नॉर्थ इंडिया को 5 अंक और एक परी से शिकस्त दे दी। फाइनल में यूपी एंड यूके की टक्कर महाराष्ट्र से होगी जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में ओडिशा को एक अंक से हराया। यूपी एंड यूके की टीम अंडर 17 और अंडर 19 के भी सेमीफाइनल में पहुंची है। अंडर 17 के सेमीफाइनल में उसकी टक्कर ओडिशा और अंडर 19 में महाराष्ट्र से मुकाबला होगा। इससे पहले लीग मैचों के पश्चात् सेमी-फाइनल मैचों का शुभारम्भ किया गया। सेमी फाइनल मैचों का उद्घाटन किम नोबेल (चीफ ऑब्जर्वर आफ सीआईएससीई स्पोर्टस एन्ड गेम्स) एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या वनिता मेहरोत्रा द्वारा किया गया। 

लीग मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे 

 

Leave a Comment