एक गलती, एक पेनाल्टी, एक गोल और पालिका में छा गया अमन और हर्ष

 

जिला फुटबॉल लीग में हर्ष स्पोर्टिंग ने विजय स्पोर्टिंग को 1-0 से रौंदा

कानपुर। पालिका स्टेडियम में खेली जा रही शहीद आयुष यादव मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग के तहत मंगलवार को सुपर लीग मुकाबले में हर्ष स्पोर्टिंग ने अमन गौड़ के शानदार खेल की बदौलत विजय स्पोर्टिंग को 1-0 से हरा दिया।

पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच काफी संघर्ष देखने को मिला। हाफ के दौरान दोनों टीमों को गोल दागने के कई अवसर प्राप्त हुए, लेकिन हर बार दोनों टीमों के गोलकीपर्स ने अपनी चपलता से उन मौकों को नाकाम कर दिया। इस तरह पहला हाफ 0-0 से बराबरी पर खत्म हुआ।

दूसरे हाफ में भी हाल यही रहा और दोनों टीमों ने गोल के कई अवसर बनाए, लेकिन गोल करने में नाकाम रहे। इसी उतार-चढ़ाव और संघर्ष के बीच हर्ष ने विजय स्पोर्टिंग पर जबर्दस्त अटैक किया। गोल रोकने की हड़बड़ाहट में विजय के पेनाल्टी क्षेत्र में डिफेंडर से हैंड बाल हो गया, जिस पर रेफरी बलविंदर सिंह ने पेनाल्टी दे दी। इस पेनाल्टी को हर्ष के अमन गौड़ ने गोल में तब्दील कर हर्ष को 1-0 से आगे कर दिया।

मैच का एकमात्र गोल होने के बाद संघर्ष और बढ़ गया। लीड उतारने के चक्कर में विजय स्पोर्टिंग के खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ काउंटर अटैक किए, लेकिन हर्ष के डिफेंडर्स और गोलकीपर के शानदार खेल की वजह से वो मौकों को गोल में तब्दील करने में नाकामयाब रहे और हर्ष ने अंततः मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इस अवसर पर फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह के अतिरिक्त अनिल शर्मा, जावेद शेख, कमलेश मिश्रा, शरद जैसवाल, चंद्रशेखर, आनंद शर्मा, अमित नारंग, अमित बिहारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment