एक बार फिर कानपुर के शूटर बच्चों ने दिखाया कमाल

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • दिल्ली में आयोजित 28वीं प्री-स्टेट एयर राइफल और पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में जीते सिल्वर पदक

 

 

 

  • विजन एंड रिफ्लेक्शन शूटिंग अकादमी के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

 

कानपुर, 28 जुलाई।

दिल्ली स्थित डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 28वीं प्री स्टेट एयर राइफल और पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में कानपुर की विजन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफॉर्मेंस राइफल शूटिंग अकादमी के शूटर बच्चों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक जीते।

कोच मयंक खाड़े और रोहित यादव की मेहनत लाई रंग

अकादमी के कोच व सचिव मयंक खाड़े और हाई परफॉर्मेंस कोच रोहित कुमार यादव ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में अकादमी के सात शूटरों ने भाग लिया। इनमें से कई बच्चों ने बहुत कम समय में उच्चस्तरीय प्रदर्शन कर न सिर्फ पदक जीते, बल्कि कानपुर और अकादमी का नाम भी रोशन किया।

टीम वर्ग में जीते सिल्वर मेडल

50 मीटर फ्री पिस्टल पुरुष टीम वर्ग और 10 मीटर एयर पिस्टल टीम वर्ग में मोहन मुरारी, अक्षय प्रताप सिंह और हर्षित सिंह की तिकड़ी ने सिल्वर मेडल हासिल किया।

सम्मान और शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के सचिव श्री जी.एस. सिंह सहित कई वरिष्ठ खेल हस्तियों ने विजेता बच्चों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।

Leave a Comment