सातवें दिन खो खो में एलिना को मिला ईनाम

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

हरसहाय जगदम्बा में चल रहे खो खो समर कैंप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिली टीशर्ट

कानपुर। कानपुर जिला खो-खो संघ द्वारा हरसहाय जगदम्बा सहाय इंटर कॉलेज में आयोजित खो-खो शिविर के 7वे दिन 38 खिलाड़ी उपस्थित रहे। इसी क्रम में प्रतिदिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को टीशर्ट भी प्रदान की गई, जिसकी शुरुआत कैम्प के दूसरे दिन से प्रारंभ हुई थी। इसी सिलसिले को सोमवार को 7वें दिन भी आगे बढ़ाते हुए शीलिंग हाउस पब्लिक स्कूल की एलिना ओमर दिन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए टीशर्ट प्रदान की गई। इस अवसर पर कोच शिवलाल यादव , प्रतीव निगम , मनीषा धीर , संतोष त्रिवेदी , रोहित सोनकर , आदित्य सोनकर , अभिमन्यु सिंह आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी कानपुर जिला खो खो संघ के संयुक्त सचिव विपिन कुमार सोनकर ने दी।

Leave a Comment