- क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर के तत्वावधान में विविध आयोजन, खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
- योग और हनुमान चालीसा पाठ से हुई दिन की शुरुआत
Kanpur 10 April: 10 अप्रैल 2025 को अटल क्रीड़ा केंद्र, सरस्वती शिशु मंदिर, दामोदर नगर में योगाचार्या नीलम गुप्ता के निर्देशन में श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ योगाभ्यास कराया गया। इस आयोजन में उत्कर्ष मिश्रा और तान्या झा की भी प्रमुख भूमिका रही।
मनोरंजक खेलों का प्रशिक्षण चकेरी में
डी.डी. विद्या निकेतन, चकेरी में बच्चों को साधनविहीन पारंपरिक खेलों का अभ्यास सतेन्द्र यादव द्वारा कराया गया, जिससे बच्चों में अनुशासन और खेल के प्रति रुचि जागृत हुई।
श्याम नगर में योग और अनुशासन पर जोर
ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, श्याम नगर में शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रदीप यादव के निर्देशन में बच्चों को व्यायाम एवं योगाभ्यास कराया गया। सभी स्थानों पर हनुमान चालीसा पाठ कर बच्चों को नियमित खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।
तीरंदाजी प्रतियोगिता से बच्चों में दिखा उत्साह
“यूथ आर्चरी क्रीड़ा केंद्र”, घनश्यामदास शिवकुमार हायर सेकेंडरी स्कूल, किदवई नगर में कोच संदीप कुमार के नेतृत्व में तीरंदाजी खेल की विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं कराई गईं जिनमें शामिल रहीं:
इंडिविजुअल स्कोरिंग
ओलंपिक राउंड
टीम मैच
मिक्स टीम मैच
कार्यक्रम में कोच फागू महतो की प्रमुख उपस्थिति रही।
क्रीड़ा भारती का उद्देश्य—बच्चों को मैदान से जोड़ना
महानगर प्रमुख आशुतोष सत्यम झा ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ता बच्चों को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
11 अप्रैल को fencing प्रतियोगिता का आयोजन
स्थान: The Athlete’s Forge Sports Academy, C ब्लॉक, श्याम नगर, कानपुर
समय: शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक
प्रमुख प्रतिस्पर्धाएं:
इंडिविजुअल पूल बाउट
नॉकआउट इलिमिनेशन राउंड
टीम इवेंट्स