खेल दिवस पर महिलाओं ने भी दिखाई ताकत, सिट अप्स से लेकर स्टैंडिंग ब्रॉड जंप में जीते खिताब

 

  • महिला महाविद्यालय में खेल दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

कानपुर। महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग द्वारा 50 मीटर डैश, शटल रन, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, सिट अप्स, मेडिसिन बॉल थ्रो जैसे खेलों का आयोजन किया गया। 50 मीटर डैश बोर्ड में 7.76 सेकेंड के साथ बीए फर्स्ट ईयर की प्रीति यादव विनर बनीं, जबकि स्टैंडिंग ब्रॉड जंप में 2.08 मीटर के साथ एमए सेकेंड ईयर की ज्योति सिंह सूर्यवंशी ने बाजी मारी। मेडिसिन बॉल थ्रो में 6.20 मीटर के साथ बीए सेकेंड ईयर की प्रिया दुबे विनर बनीं। इसी तरह सिट अप्स में एक मिनट में 33 सिट अप्स जमाने वाली आयुषी शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंजु चौधरी जी के द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्राओं को खेलों में प्रतिभावान बनने तथा खेल के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। सभी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय के क्रीड़ा परिसर में हुआ। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में मेजर ध्यानचंद जी के सम्मान में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंजू चौधरी तथा शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ दीपाली निगम तथा महाविद्यालय के प्रवक्ताओं सहित मेजर ध्यानचंद सिंह जी की फोटो पर पुष्प अर्पित किए गए और उनके योगदान को भी स्मरण किया गया। उक्त कार्यक्रम की संयोजिका डॉ दीपाली निगम एवं क्रीड़ा समिति की सदस्यों सहित डॉ संगीता सितानी, डॉ साधना पांडे, , डॉ ममता दीक्षित, डॉ मनीषा, डॉ शोभना एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। महाविद्यालय की समस्त खिलाड़ी छात्राओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्साहपूर्ण भागीदारी दर्ज कराई। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

 

Leave a Comment