आयुष के शतक से ओलम्पिक विजयी

 

कानपुर, 16 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मैच में ओलंपिक ने आयुष के शतक की मदद से बैचलर्स क्लब को 209 रनों के भारी अंतर से शिकस्त दी। 

श्याम नगर मैदान पर ओलम्पिक क्लब ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन बनाए। आयुष ने 108 रानोंनकी धमाकेदार पारी खेली, जबकि अभिजीत सिंह ने 78 एवं आदित्य यादव ने 26 रन का योगदान दिया। अभिनव तिवारी ने 31 पर 3 एवं देवांश तिवारी ने 39 रन पर 3 विकेट चटकाए। जवाब में बैचलर्स क्लब की टीम 11.2 ओवर में मात्र 38 रन पर ऑल आउट हो गई। स्वीटी ने 12 रन बनाए तो वही विशाल कुमार ने 20 पर 6 एवं अभय ने 7 रन पर 2 विकेट लिए। 

 कानपुर साउथ-ए मैदान पर स्पोंटिंग यूनियन ने सुपीरियर स्पिरिट को 6 विकेट से हराया। सुपीरियर स्प्रिट ने 37.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 122 रन बनाए। शोभित तिवारी ने 28 रन बनाए, जबकि अभय सिंह ने 21 पर 3 एवं शाश्वत शुक्ला ने 31 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में स्पोर्टिंग यूनियन ने 20.3 ओवर में 4 विकेट पर 126 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। रौनक अवस्थी ने 38, अर्पित अवस्थी ने 23 एवं अमन मिश्रा ने 23 रन का योगदान दिया। विकास तिवारी ने 37 रन पर 3 विकेट झटके। 

राम लखन भट्ट मैदान पर नबाबगंज एथलेटिक्स की टीम वंडर वूमेन के खिलाफ 146 रनों से विजयी हुई। नवाबगंज एथलेटिक्स ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 224 रन बनाए। देवांश सिंह ने 54, विशाल सिंह ने 48, दिर्गज सिंह ने 30 एवं आर्यन साहू ने 22 रन बनाए। सिम्मी थापा ने 33 पर 2 एवं सिद्धी प्रसाद ने 33 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में वंडर्स वूमैन की टीम 24.4 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट हो गई। पूजा उपाध्याय ने 19, दीक्षा ने 12 एवं सौम्या ठाकुर ने 11 नाबाद रन रन बनाए। सिद्धार्थ ने 24 पर 6 एवं ईशांत रावल ने 24 रन पर 4 विकेट लिए। 

Leave a Comment