ओलम्पिक रजि ने ग्रेजुएट को सिखाया सबक

 

  • केडीएमए लीग में साउथ जिमखाना, काउण्टी एवं बैचलर्स क्लब ने भी दर्ज की जीत 

कानपुर 28 नवम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मैच में ओलम्पिक रजि ने ग्रेजुएट क्लब को 25 रनों से हराकर पूरे अंक जुटाए। एचएएल मैदान पर पहले खेलते हुए ओलम्पिक रजि ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 138 रन रन बनाए। माही चौधरी ने 37, अभिषेक यादव ने 20 एवं मो० आरिफ ने 24 रन नाबाद बनाए। सौरभ सिंह ने 10 पर 3 एवं शुभांशु त्रिवेदी ने 32 रन पर 3 विकेट झटके। जवाब में ग्रेजुएट क्लब की टीम 113 रन पर ढेर हो गई। बिलाल फिरोज ने 38 एवं तन्मय त्रिपाठी ने 23 रन बनाए। अर्जित दुबे ने 19 पर 2, अभिषेक यादव ने 28 पर 2 एवं अर्जुन सिंह ने 34 रन पर 2 विकेट लिए।

सप्रू मैदान पर खेले गए मैच में साउथ जिमखाना ने रोलैण्ड क्लब को 84 रनों से मात दी। साउथ जिमखाना ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में 5 विकेट पर 199 रन बनाए। कृष्ण बाली ने 47, दिव्यांशु सिंह ने 35 एवं राघवेन्द्र कुमार ने 74 रन नाबाद बनाए। आर्यन दिवाकर ने 18 पर 1 एवं विकास रॉकी 26 रन पर 1 विकेट लिया। जवाब में रोलैण्ड क्लब की टीम 28 ओवर में 115 रन पर आल आउट हो गई। अंकुश अग्रवाल ने 39 रन नाबाद बनाए। शैलेन्द्र ने 29 पर 5 एवं अखिलेश यादव ने 26 रन पर 3 विकेट लिए।

चित्रा मैदान पर पर काउण्टी क्लब ने यूनिमैक्स सुपर को 55 रनों से हराया। काउण्टी क्लब की टीम 27.2 ओवर में 115 रन पर आल आउट हो गई। अंकित यादव ने 20 एवं अमित गौर ने 16 रन नाबाद बनाए। आर्यन दुबे ने 13 पर 4, पार्थ शुक्ला ने 51 पर 4 एवं तनिष्क सिंह ने 10 रन पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में यूनिमैक्स सुपर की टीम 60 रन पर आउट हो गई। कृष्ण तिवारी ने 10 रन बनाए, जबकि अंकित यादव ने 13 पर 4, राज सोनी ने 28 पर 4 एवं अमित गौर ने 7 रन पर 2 विकेट हासिल किए।

राम लखन भट्ट मैदान में बैचलर्स क्लब की टीम सेठ आनन्दराम जयपुरिया के खिलाफ 92 रनों से विजयी हुई। बैचलर्स क्लब ने 35.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। रमन यादव ने 31, यश सोनी ने 30, देवांश तिवारी ने 27 एवं दीपक कुमार ने 21 रन बनाए। अरून दत्ता ने 24 पर 4, मो हदी अब्बास ने 30 पर 3 एवं उद्देश्य अग्रवाल ने 42 रन पर 2 विकेट लिए।सेठ आनन्दराम जयपुरिया 87 रन पर आल आउट हो गया। अरून दत्ता ने 45 रन बनाए। देवांश तिवारी ने 15 पर 4 एवं स्वीटी चौहान ने 16 रन पर 2 विकेट झटके।

Leave a Comment