- एशियन टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 को मिल रहा देशभर से समर्थन
कानपुर/भुवनेश्वर, 4 अक्टूबर।
ओडिशा एक बार फिर एशियाई खेलों की मेज़बानी कर खेल जगत में अपनी पहचान मजबूत करने जा रहा है। वर्ष 2025 का एशियन टेबल टेनिस टूर्नामेंट ओडिशा में आयोजित होगा, जिसे देश की ‘स्पोर्ट्स कैपिटल’ के ताज में एक और नगीना माना जा रहा है।
देशभर से बढ़ रहा समर्थन
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए समर्थन लगातार बढ़ रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ी, प्रशिक्षक और खेल प्रेमी ओडिशा सरकार के इस आयोजन की सराहना कर रहे हैं।
केरल के डॉ. वशिष्ठ ने की पहल
मालाबार क्रिश्चियन कॉलेज, केरल के इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वशिष्ठ ने भी इस आयोजन के प्रति अपना समर्थन जताया है। खेलों के प्रबल समर्थक डॉ. वशिष्ठ ओडिशा के एथलेटिक कार्यक्रमों को केरल में भी प्रोत्साहित करते हैं और दोनों राज्यों के बीच खेल सहयोग को बढ़ाने के प्रयास में जुटे हैं।
खेल जगत में उत्साह की लहर
टूर्नामेंट को लेकर पूरे खेल जगत में उत्साह का माहौल है। ओडिशा सरकार और आयोजक संस्थान इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल आयोजन बनाने के लिए सभी तैयारियां कर रहे हैं।