जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • छात्रों में नेतृत्व क्षमता और दायित्व बोध विकसित करने का माध्यम है विद्यालय संसद — नीलिमा कटियार

 

कानपुर, 8 नवम्बर 2025।

जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर, दीनदयाल नगर, कानपुर में शनिवार को छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार (कल्याणपुर विधानसभा) एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रशांत द्विवेदी (उप जिला विद्यालय निरीक्षक) द्वारा भगवान श्रीराम और मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. गीता सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया।

छात्र संसद ने ली शपथ

मुख्य अतिथि श्रीमती नीलिमा कटियार ने नवनिर्वाचित संसद सभापति बहन पूर्वा सिंह और उनके मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि श्री प्रशांत द्विवेदी ने प्रधानमंत्री भैया हर्ष शुक्ला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। सभी सदस्यों को शपथ दिलाने का कार्य प्रधानाचार्या डॉ. गीता सिंह ने संपन्न कराया।

मुख्य अतिथि का संबोधन

मुख्य अतिथि श्रीमती नीलिमा कटियार ने अपने संबोधन में कहा, “विद्यालय संसद छात्रों में नेतृत्व क्षमता और दायित्व बोध विकसित करने का सशक्त माध्यम है। विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।” विशिष्ट अतिथि श्री प्रशांत द्विवेदी ने विद्यार्थियों को संसद की संरचना एवं चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और कहा कि “अनुशासन, परिश्रम और संस्कार ही सफलता की कुंजी हैं।”

खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में विद्यालय के क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाणपत्र एवं ट्रैकसूट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उपस्थित गण एवं संचालन

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. जगन्नाथ गुप्त, प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम बाबू गुप्त सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रुचिका बाजपेई ने किया तथा संयोजन श्री सूरज श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Leave a Comment