एनएसएस स्वयंसेवकों ने जन जन तक योग को पहुंचाया

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डीएवी कॉलेज एनएसएस स्वयंसेवकों ने जगह जगह कराया योगाभ्यास

कानपुर, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर शुक्रवार को प्रेरणादायक योग के एक नए योगा अभ्यास के तहत डी.ए.वी. कॉलेज एनएसएस स्वयंसेवकों ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया और जन जन तक योग को पहुंचाया भी। इस अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार दीक्षित, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं समस्त शिक्षक गण उपस्तित रहे। योग दिवस की शुरुवात ग्रीन पार्क से हुई जहां सभी स्वयंसेवकों एवं शिक्षक गण ने योग किया। ग्रीन पार्क में योग दिवस के समापन के बाद डीएवी कॉलेज एनएसएस वालंटियर्स ने इस योग दिवस पर स्वयंसेवकों ने बस्तियों में योगाउत्सव मनाया जहां एनएसएस वॉलंटियर ने बाबा घाट पर योगा अभ्यास में हिस्सा लिया और योगा आचार्या दीक्षा जी के नेतृत्व में योग दिवस मनाया और आसपास के सभी लोगों में एक नई छवि प्रस्तुत की और योग से जन जन को जोड़ा।

इस योग दिवस में एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष, रीतू, प्रज्ञा, अंशिका, ऋषि, महेश, श्याम, पल्लवी, हर्ष, अर्चिता, सौम्या, आकांक्षा, मोहित, विनायक, अनुज, विकास, अर्चिता, आयुषी, इशिता, सिमरन, श्रेया, देवांश, अलीशा, आदिहा, आकर्ष, शिवांगी, मोसेस आदि स्वयंसेवक कार्यक्रम आधिकारी डॉ चंद्र सौरभ के साथ उपस्थित रहे।

Leave a Comment