अब एक ही जगह पूरा होगा सचिन और फेल्प्स जैसा बनने का सपना

 

concept pic

कानपुर के द जैन इंटरनेशनल स्कूल में शुरू हुई द जैन स्पोर्ट्स एकेडमी, क्रिकेट के अलावा स्विमिंग पूल की बारीकियां भी सीख सकेंगे खिलाड़ी

कानपुर।
हर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह बनने का सपना देखता है तो वहीं स्विमिंग सीखने वाला हर बच्चा खुद को भविष्य में माइकल फेल्प्स की तरह ओलंपिक पोडियम पर खड़े होने का ख्वाब देखता है। अब अगर इन बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां और स्विमिंग की एबीसीडी एक ही जगह सीखने को मिल जाए तो उसके लिए यह किसी सपने के सच होने से तो कम बिल्कुल भी नहीं होगा। द जैन स्पोर्ट्स एकेडमी अब कानपुर के स्पोर्ट्स लवर्स के लिए यही अवसर लेकर आई है। इसमें क्रिकेट एकेडमी भी है और स्विमिंग एकेडमी भी। मैनावती मार्ग स्थित द जैन इंटरनेशनल स्कूल में शुरू हुई इस एकेडमी में बच्चों को राष्ट्र स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कोई भी बच्चा या बड़ा जिसकी उम्र 7 वर्ष से अधिक है वो क्रिकेट एकेडमी या स्विमिंग एकेडमी में प्रवेश ले सकता है।

कई खूबियों से लैस हैं ये एकेडमी
क्रिकेट एकेडमी में जहां बॉलिंग मशीन के अलावा स्पेशल कोचिंग की सुविधा है तो वहीं स्विमिंग एकेडमी में राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पूल की व्यवस्था है और यहां भी स्पेशल कोचिंग की सुविधा मिलेगी। क्रिकेट एकेडमी में प्रत्येक रविवार मैच का भी आयोजन होगा। क्रिकेट एकेडमी शाम को 4.30 बजे से 6.30 तक चलेगी तो जून में यह सुबह 6 से 8 बजे तक संचालित होगी। इसी तरह स्विमिंग एकेडमी शाम 5 बजे से 7 बजे तक चलेगी, जबकि जून में सुबह 6 से 9 बजे तक भी इसका संचालन होगा। क्रिकेट एकेडमी के लिए जहां एक हजार रुपए तो वहीं स्विमिंग एकेडमी के लिए 1500 रुपए प्रशिक्षण शुल्क रखा गया है। इच्छुक बच्चे और युवा 9235837384 या 8423576169 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment