- एलेन हाउस पनकी को 3-0 से हराया, प्रतीक चौहान बने ‘बेस्ट प्लेयर’
Kanpur 21 December: ‘द स्पोर्ट्स हब’ (टीएसएच) में आयोजित शांति देवी शुक्ला मेमोरियल अंडर-14 इंटर स्कूल फुटसल चैंपियनशिप 2024 का शानदार समापन 21 दिसंबर को हुआ। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में शहर के कई स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप का आयोजन छात्रों में खेल भावना, अनुशासन और फुटसल के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया।
फाइनल में नॉर्थ वेस्ट स्पोर्ट्स अकादमी का दबदबा
फाइनल मुकाबले में नॉर्थ वेस्ट स्पोर्ट्स अकादमी (खलासी लाइन) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एलेन हाउस पनकी को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
प्रतीक चौहान को फाइनल का ‘बेस्ट प्लेयर’ चुना गया।
सेमीफाइनल में नॉर्थ वेस्ट स्पोर्ट्स अकादमी ने एलेन हाउस पब्लिक स्कूल को 4-0 से हराया, जहां अजान अली खान को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
दूसरे सेमीफाइनल में एलेन हाउस पनकी ने एलाइजर पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराया। इस मैच में आदित्य को ‘बेस्ट प्लेयर’ का खिताब मिला।
महापौर प्रमिला पांडे ने विजेताओं को किया सम्मानित
समापन समारोह के मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए आयोजकों की सराहना की।
राष्ट्रीय स्तर पर दिखेगा कानपुर का जलवा
कानपुर फुटसल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वैभव गौड़ ने बताया कि मार्च 2024 में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय फुटसल प्रतियोगिता में कानपुर के खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है।
चैंपियनशिप के आयोजकों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन और अनुशासन की सराहना की। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रणीत अग्रवाल और अन्य पदाधिकारियों ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस आयोजन ने साबित किया कि कानपुर के युवा खिलाड़ियों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल करने की क्षमता है।
मैच परिणाम:
सेमीफाइनल 1: नॉर्थ वेस्ट स्पोर्ट्स अकादमी ने एलेन हाउस पब्लिक स्कूल को 4-0 से हराया। बेस्ट प्लेयर: अजान अली खान
सेमीफाइनल 2: एलेन हाउस पनकी ने एलाइजर पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराया। बेस्ट प्लेयर: आदित्य
फाइनल: नॉर्थ वेस्ट स्पोर्ट्स अकादमी ने एलेन हाउस पनकी को 3-0 से हराकर खिताब जीता। बेस्ट प्लेयर: प्रतीक चौहान