नोएडा सुपरकिंग्स के विजयी पंजे में फंसा कानपुर सुपरस्टार्स, घरेलू मैदान में मिली चौथी हार

 

 

  • नितीश राणा ने फिर खेली कप्तानी भरी पारी, अलमास शौकत ने भी लगातार दूसरे मैच में जड़ी हाफसेंचुरी
  • बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में लखनऊ फाल्कंस ने गोरखपुर लायंस को 10 विकेट से दी मात

कानपुर। कप्तान नितीश राणा के तूफानी नाबाद 86 और कानपुर के खिलाड़ी अलमास शौकत के शानदार 55 रनों की मदद से नोएडा सुपरकिंग्स ने यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स को 8 विकेट से हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर सुपरस्टार्स ने संदीप तोमर (40), समीर रिजवी (37), अंश यादव (32) और अक्षदीप नाथ (31) के खेल से 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने 3 और किशन ने 2 विकेट लिए।

इसके जवाब में नोएडा सुपरकिंग्स ने नितीश राणा और अलमास के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 89 रनों की साझेदारी से लक्ष्य को एक ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया। इस जीत से नोएडा सुपरकिंग्स अंक तालिका में 10 अंकों के साथ औक मजबूत हो गया है। कानपुर सुपरस्टार्स 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

बारिश के बाद बरसे लखनऊ फाल्कंस
दिन का दूसरा मैच बारिश से प्रभावित रहा। बारिश रुकने के बाद इसे 8-8 ओवर का कर दिया गया, जिसमें लखनऊ फाल्कंस की टीम ने गोरखपुर लायंस को 10 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर लायंस ने अभिषेक गोस्वामी के 31 रनों की मदद से 8 ओवर में 8 विकेट पर 78 रन बनाए। विक्रांत चौधरी और नदीम ने 3-3 विकेट चटकाए। इसके जवाब में लखनऊ फाल्कंस ने शौर्य सिंह (नाबाद 49) और हर्ष त्यागी (नाबाद 29) के बीच पहले विकेट के लिए हुई अनबीटेन 82 रनों की साझेदारी की बदौलत एक गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही लखनऊ फाल्कंस 8 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं गोरखपुर मात्र 2 अंकों के साथ बॉटम में बना हुआ हुआ है।

Leave a Comment