हिजाब पहनकर फुटबॉल के मैदान में उतरी नोहेला बेनजिना, पेश की महिला सशक्तिकरण की मिसाल

वो दिन चले गए, जब महिलाओं को छुपाकर रखा जाता था। उन्हें पर्दे में रहने की नसीहत दी जाती थी। अब महिलाएं पर्दे में रहते हुए भी वो सब कर सकती हैं, जो पुरुष कर रहे हैं। इसी की मिसाल पेश की है मोरक्को की नोहेला बेनजिना ने। बेनजिना ने महिला फीफा वर्ल्डकप 2023 में हिजाब पहनकर खेलते हुए इतिहास रच दिया। वह दक्षिण कोरिया के खिलाफ हिजाब पहनकर खेलते हुए नजर आई। फीफा ने धर्म के कारण मैचों में सिर ढककर खेलने के प्रतिबंध को ‘स्वास्थ्य और सुरक्षा कारणों’ से 2014 में पलट दिया था।

मुस्लिम वुमैन इन स्पोर्ट्स नेटवर्क की सह संस्थापक असमाह हेलाल ने कहा, ‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि अब ज्यादा से ज्यादा महिलाएं और मुस्लिम लड़कियां बेनजिना से प्रेरणा लेंगी और ऐसा सिर्फ खिलाड़ी हीं नहीं बल्कि मुझे लगता है कि फैसला करने वाले, कोच और अन्य खेलों में भी इसका असर पड़ेगा।’ बेनजिना मोरक्को की शीर्ष महिला लीग में ‘एसोसिएशन स्पोर्ट्स ऑफ फोर्सेस आर्म्ड रॉयल’ की ओर से पेशेवर क्लब फुटबॉल खेलती हैं। 25 साल की नोहेला बेनजिना बतौर डिफेंडर पेशेवर क्लब फुटबॉल खेलती हैं।

कई देश अपने यहां पहले ही हिजाब पहनकर खेलने पर लगी रोक को हटा चुके हैं। अब फीफा समेत तमाम बड़ी संस्थाओं ने भी महिलाओं को हिजाब के साथ खेलने की इजाजत दे दी है।

Leave a Comment