- यूपी टी20 लीग के लिए सभी 6 फ्रेंचाइजी टीमों का हुआ ऐलान
- 30 अगस्त से ग्रीनपार्क में दम दिखाएंगे ये सभी यूपी के धुरंधर
लखनऊ/कानपुर। यूपी टी20 लीग के आधिकारिक उद्घाटन के साथ ही अब मैदान पर भी पहली बार यूपी के धुरंधर अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। सभी टीमों ने रविवार को लखनऊ में आयोजित उद्घाटन समारोह के अवसर पर अपनी टीम की जर्सी के साथ ही टीमों के नाम का भी ऐलान कर दिया। खास बात ये रही कि सभी टीमों ने दो-दो खिलाड़ियों को ड्राफ्टेड खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया है। इनमें एक मार्की बैट्समैन के रूप में जबकि दूसरा मार्की बॉलर के रूप में टीम में शामिल है। टीमों की घोषणा के अनुसार आईपीएल में अपने बल्ले की धाक जमा चुके नितीश राणा और भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार नोएडा की तरफ से खेलते नजर आएंगे। वहीं धुरंधर टी-20 एक्सपर्ट बल्लेबाज रिंकू सिंह को मेरठ मैवरिक्स ने अपनी टीम में चुना है। ध्रुव जुरेल और कार्तिक त्यागी जैसे यूपी के खिलाड़ी गोरखपुर लायंक की ओर से दहाड़ेंगे तो करण शर्मा और शिवम मावी काशी रुद्राक्ष के लिए जलवा बिखेरेंगे।
प्रियम गर्ग और यश दयाल लखनऊ की ओर से तो आकाशदीप नाथ और अंकित राजपूत कानपुर के लिए किला लड़ाते नजर आएंगे।
यूपीसीए के CEO अंकित चटर्जी के अनुसार टूर्नामेंट में प्रदेश भर से करीब 150 खिलाड़ी शामिल है। जिसमें स्टार खिलाड़ियों, आईपीएल सितारों और एमर्जिंग खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं। लीग में भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, आईपीएल टीम हैदराबाद के बल्लेबाज प्रियम गर्ग, गुजरात टाइटंस के पेसर शिवम मावी के अलावा सौरभ कुमार, कार्तिक त्यागी, अंकित राजपूत, कर्ण शर्मा और मेरठ के पेसर पूर्णांक त्यागी पर नजरें होंगी। खिलाड़ियों का बेस प्राइज 25 हजार रुपए रखा गया है।
ये है टीमों का फॉर्मेशन
मेरठ मैवरिक्स (Meerut Mavericks)
रिंकू सिंह (ड्राफ्टेड)
कार्तिक त्यागी (ड्राफ्टेड)
दिव्यांश जोशी
माधव कौशिक
कुनाल यादव
स्वास्तिक चिकारा
पूर्णांक त्यागी
शोएब सिद्दीकी
वैभव चौधरी
उवेश अहमद
रितुराज शर्मा
अक्षय सैनी
योगेंद्र डोयला
अभिनव तिवारी
पार्थ जैन
जमशेद आलम
रोहित राजपाल
राजीव चतुर्वेदी
कुलदीप कुमार
युवराज यादव
गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions)
ध्रुव जुरेल (ड्राफ्टेड)
मोहसिन खान (ड्राफ्टेड)
समीर चौधरी
शिवम शर्मा
अभिषेक गोस्वामी
सिद्धार्थ यादव
यशोवर्धन सिंह
विजय कुमार
करन चौधरी
अंकित चौधरी
सुनील कुमार
रिषभ बंसल
दिव्यांश चतुर्वेदी
कार्तिकेय सिंह
अब्दुल रहमान
अंशुमान पांडे
अंकित राठी
रिशव राय
विवेक कुमार
पुनीत गुप्ता
नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings)
नितीश राणा (ड्राफ्टेड)
भुवनेश्वर कुमार (ड्राफ्टेड)
सौरभ कुमार
समर्थ सिंह
अलमास शौकत
प्रशांत वीर
आदित्य शर्मा
नमन तिवारी
कुनाल त्यागी
अर्जुन भारद्वाज
किशन
शिवन मल्होत्रा
शांतनु
ओशो मोहन
चैतन्य प्रशार
मो. जावेद
मनीष सोलंकी
रोहित द्विवेदी
नीलोत्पलेंदु प्रताप
तरुण पवाडिया
काशी रुद्राक्ष (Kashi Rudras)
करण शर्मा (ड्राफ्टेड)
शिवम मावी (ड्राफ्टेड)
प्रिंस यादव
शिवा सिंह
अटल बिहारी राय
बॉबी यादव
अक्षय दुबे
प्रियांशु पांडे
अर्नव बालियान
अंकुर मलिक
के उपाध्याय
सिद्धार्थ चौधरी
दीपांशु यादव
सिद्धार्थ मिश्रा
राजत सिंहवाल
कमील खान
अभिषेक यादव
सचिन सिंह बिशेन
मिर्जा शहबाज
अजय सिंह
लखनऊ फाल्कन्स (Lucknow Falcons)
प्रियम गर्ग (ड्राफ्टेड)
यश दयाल (ड्राफ्टेड)
आंजनेय सूर्यवंशी
आराध्य यादव
कार्तिकेय जैसवाल
हर्ष त्यागी
कृतज्ञ सिंह
जीशान अंसारी
नदीम
शौर्य सिंह
विशाल गौर
मुकेश कुमार
सावन सिंह
विनीत दुबे
मो. अमान
सत्य प्रकाश
सिधांशु सोनकर
प्रदीप यादव
विक्रांत चौधरी
शुभम राज
कानपुर सुपरस्टार्स (Kanpur Superstars)
आकाशदीप नाथ (ड्राफ्टेड)
अंकित राजपूत (ड्राफ्टेड)
समीर रिजवी
आकिब खान
अंश यादव
आदर्श सिंह
राहुल राजपाल
शानू सैनी
प्रशांत चौधरी
विनीत पंवार
प्रांजल सैनी
कुशाग्र शर्मा
विवेक
अजय कुमार
रिषभ राजपूत
शिवम सारस्वत
कार्तिकेय यादव
विशाल पांडे
शुभ खन्ना