- कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की महिला टैलेंट हंट लीग में रेड एकादश का दबदबा, गेंद और बल्ले दोनों से दिखी मजबूती
- एचएएल मैदान पर खेले गए मुकाबले में निशा वर्मा ने जड़ा नाबाद अर्धशतक, अर्चना देवी ने 5 विकेट लेकर पलटा मैच
कानपुर, 18 दिसम्बर।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) द्वारा आयोजित वूमैन्स टैलेंट हंट क्रिकेट लीग के अंतर्गत एचएएल मैदान पर खेले गए मुकाबले में केसीए रेड एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केसीए पिंक एकादश को 66 रनों से पराजित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए रेड एकादश ने निर्धारित 30 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। टीम की ओर से निशा वर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 59 रन नाबाद बनाए। उनके अलावा अर्चना देवी ने 27 रन और शिवी सिंह ने 23 रन का उपयोगी योगदान दिया। केसीए पिंक की ओर से अनुपम राजपूत ने 28 रन देकर 2 विकेट और कशिश ने 33 रन देकर 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केसीए पिंक एकादश की टीम 26 ओवरों में 85 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से नेहा वर्मा ने 24 रन और शिवानी ने 16 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज टिक नहीं सके।
केसीए रेड की गेंदबाजी में अर्चना देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि आराध्या सिंह ने 6 रन देकर 2 विकेट लिए। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने केसीए पिंक की पारी बिखर गई।