निर्मल ज्योति ने जीती जूडो प्रतियोगिता

 

  • खेलो इंडिया वुमेन जिला जूडो प्रतियोगिता 2023 का आयोजन

कानपुर। कानपुर डिस्ट्रिक्ट जूडो एसोसिएशन एवं शारीरिक शिक्षा विभाग, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के समन्वय से खेलो इंडिया वुमेन जिला जूडो प्रतियोगिता 2023 का आयोजन रविवार को विश्विद्यालय परिसर स्थित मल्टी पर्पस हाल में किया गया। प्रतियोगिता में 102 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें निर्मल मोती जूडो क्लब विजेता रहा, जबकि कालिका जूडो क्लब उपविजेता रहा। श्रेया (52 किलो) और चंचल (57 किलो) को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का समापन कानपुर डिस्ट्रिक्ट जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिष्ठाता श्री दीपू ठाकुर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आयुर्वेदाचार्य डा० वंदना पाठक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को उचित प्रकार से जूडो के उपयोग की एवं शरीर ओर मन को किस प्रकार से शांत और स्वस्थ बनाया जाने की शिक्षा भी प्रदान की। प्रतियोगिता का प्रारंभ मुख्य अतिथि आयुर्वेदाचार्य डा० वंदना पाठक एवं जिला सचिव कानपुर डिस्ट्रिक्ट जूडो एसोसिएशन दिलशाद सिद्द्क़ी के द्वारा खिलाड़ियों के परिचय प्राप्त कर किया गया।
इस अवसर पर प्रो० नीरज कुमार सिंह (अधिष्ठाता, छात्र कल्याण), डा० आशीष कुमार कटियार (सेक्रेटरी स्पोर्ट्स काउन्सिल), डा० श्रवण कुमार सिंह यादव (विभागा शारीरिक शिक्षा विभाग), डा० प्रभाकर पाण्डे (एसो० प्रो० शारीरिक शिक्षा विभाग), निमिष सिंह कुशवाहा (असिस्टेंट प्रो० शारीरिक शिक्षा विभाग), सौरभ तिवारी (असिस्टेंट प्रो० शारीरिक शिक्षा विभाग), मोहित तिवारी (बैडमिंटन कोच) उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment