राष्ट्रीय कैडेट तलवारबाजी में तकनीकी अधिकारी होंगे कानपुर के निलेश

 

  • कानपुर तलवारबाजी संघ ने दी बधाई

कानपुर। गुजरात के मेहसाना में होने वाली राष्ट्रीय कैडेट तलवारबाजी प्रतियोगिता में टेक्निकल ऑफिशियल पद पर कानपुर के नीलेश मौर्य (NIS) चयनित हुए हैं। राष्ट्रीय तलवारबाज खिलाड़ी एवम् प्रशिक्षक नीलेश मौर्य (पुत्र सीता शरण मौर्य) श्याम नगर कानपुर के निवासी हैं। कानपुर तलवारबाजी संघ के कोषाध्यक्ष सुनील जायसवाल ने बताया की नीलेश मौर्य ने 2013 से 2019 तक कानपुर का मान एक खिलाड़ी के रूप में बढ़ाए रखा।2021 में स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया पटियाला से तलवारबाजी में डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद से उनका प्रयास निरंतर कानपुर और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर पहुंचाना रहा है। अभी तक नीलेश से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी 25 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक पाकर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय एवम् खेलो इंडिया प्रतियोगिता में कर चुके हैं।कानपुर संघ की अध्यक्ष मधु प्रधान, कोषाध्यक्ष सुनील जयसवाल एवम् संघ के सभी सदस्यों ने बधाई दे कर उत्साह बढ़ाया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment