निधि कनोड़िया ने मिक्स डबल्स में जीता रजत पदक

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

 

  • कुमारहट्टी (सोलन) प्रतियोगिता में 16 राज्यों के 517 खिलाड़ियों के बीच दिखाई प्रतिभा

 

कानपुर, 29 सितम्बर 2025।

कानपुर की बैडमिंटन खिलाड़ी निधि कनोड़िया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुमारहट्टी (सोलन) में आयोजित प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मिक्स डबल्स वर्ग में रजत पदक हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ उन्हें ₹1000 नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

देशभर से 517 प्रतिभागी

प्रतियोगिता में देश के 16 राज्यों से आए कुल 517 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच निधि ने उत्कृष्ट खेल भावना और दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया।

बधाइयों की बौछार

कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ए. के. अग्रवाल, उपाध्यक्ष महीप सक्सेना एवं डॉ. मनीषा अग्रवाल, सचिव डी. पी. सिंह तथा कोषाध्यक्ष केशव द्विवेदी ने निधि कनोड़िया को इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि निधि जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।

Leave a Comment