- कानपुर में हुई महत्वपूर्ण बैठक, कराटे के विकास पर हुई चर्चा
कानपुर, 05 नवंबर।
ऑल कानपुर कराटे डू एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक सिविल लाइंस स्थित सभागार में आयोजित की गई, जिसमें संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। बैठक में कराटे के प्रोत्साहन, खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ाने और आगामी प्रतियोगिताओं की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे कानपुर में कराटे खेल के विकास और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे।
नई कार्यकारिणी इस प्रकार है —
1️⃣ अध्यक्ष – अजय वैशय
2️⃣ महासचिव – सुनील कुमार श्रीवास्तव
3️⃣ उपाध्यक्ष – योगेंद्र सिंह
4️⃣ संयुक्त मंत्री – ज्योति, राहुल कटिहार, सिद्धांत श्रीवास्तव
5️⃣ आयोजन प्रबंधक व कानूनी सलाहकार – मिथुन श्रीवास्तव
6️⃣ मीडिया कोऑर्डिनेटर – आनंद सक्सेना
7️⃣ सदस्य – मुस्कान, रागिनी
महासचिव सुनील श्रीवास्तव ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि संगठन टीम भावना के साथ आगे बढ़ेगा और कराटे खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
सभी पदाधिकारियों को बधाई
कार्यकारिणी के गठन पर खेल जगत से जुड़े लोगों ने शुभकामनाएं दीं और भविष्य की सफलताओं की कामना की।