- वूमैन्स टैलेंट हंट क्रिकेट लीग के अंतर्गत के०सी०ए० रेड एकादश को 6 विकेट से पराजित किया
कानपुर, 05 दिसम्बर।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वूमैन्स टैलेंट हंट क्रिकेट लीग के अंतर्गत राहुल सप्तू मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में के०सी०ए० पिंक एकादश ने के०सी०ए० रेड एकादश को 6 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की।

पिंक टीम की जीत में नेहा वर्मा ने 64 रन की नाबाद पारी खेलते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि गेंदबाजी में सोनिका और तन्विका गुप्ता ने एक-एक विकेट लेकर योगदान दिया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
के०सी०ए० रेड एकादश — 136/6 (35 ओवर)
अर्चना देवी – 50* रन
सौम्या पाल – 21 रन
सिया त्रिपाठी – 21 रन
सोनिका – 11 रन पर 1 विकेट
तन्विका गुप्ता – 14 रन पर 1 विकेट
के०सी०ए० पिंक एकादश — 137/4 (32.4 ओवर)
नेहा वर्मा – 64* रन
अपूर्वा सिंह – 16 रन
अंशिका हरपाल – 15 रन
दीक्षा कटियार – 23 रन पर 2 विकेट
सौम्या पाल – 21 रन पर 1 विकेट
परिणाम : के०सी०ए० पिंक एकादश 6 विकेट से विजयी