- 3 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, कानपुर द्वारा ‘Touch the Sky with Glory’ थीम पर आयोजित हुआ विशेष समारोह, 100 कैडेट्स ने लिया भाग
- देशभक्ति, अनुशासन और फिटनेस का संदेश
कानपुर, 14 अक्टूबर।
भारतीय वायु सेना की 93वीं वर्षगांठ के अवसर पर 3 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, कानपुर द्वारा भव्य समारोह और साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय वायु सेना की गौरवशाली परंपरा का सम्मान करना, साथ ही देशभक्ति, शारीरिक फिटनेस और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति युवाओं में जागरूकता फैलाना था।

शपथ और सम्मान समारोह से बढ़ा उत्साह
समारोह की शुरुआत प्रशंसा एवं शपथ ग्रहण समारोह से हुई। इस अवसर पर एयर वॉरियर्स ने शपथ ग्रहण की और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कैडेट्स एवं स्टाफ को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिनमें नाट्य प्रस्तुति (स्किट) विशेष आकर्षण रही। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से कैडेट्स ने राष्ट्रीय सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश दिया।

‘Touch the Sky with Glory’ थीम पर निकली 20 किमी साइकिल रैली
14 अक्टूबर 2025 को आयोजित साइकिल रैली को विंग कमांडर राहुल पांडे, कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर, 3 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली यूनिट मुख्यालय सुभाष रोड से शुरू होकर नाना राव घाट तक गई और वहीं से वापस यूनिट मुख्यालय पर समाप्त हुई।
इस रैली में डीडी विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी समेत कई संस्थानों के लगभग 100 एनसीसी कैडेट्स एवं स्टाफ ने 20 किलोमीटर की दूरी तय की।
कैडेट्स ने ‘TOUCH THE SKY WITH GLORY’ थीम पर आधारित बैनर और स्लोगन के माध्यम से भारतीय वायु सेना की वीरता और राष्ट्रीय गौरव का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।
टीमवर्क और अनुशासन से बनी सफलता की मिसाल
पूरे आयोजन का सफल संचालन मास्टर वॉरंट ऑफिसर एस. के. मिश्रा (अधिष्ठाता) एवं जूनियर वॉरंट ऑफिसर मनोज चक्रवर्ती (प्रशिक्षण इंचार्ज) के पर्यवेक्षण में हुआ।
इस आयोजन में स्टाफ, एएनओ, सीटीओ सत्येन्द्र सिंह यादव (खेल प्रशिक्षक) एवं सिविल स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
सीडब्ल्यूओ सुयश सहित अन्य कैडेट्स ने सभी कार्यक्रमों की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई।