अल्मोड़ा/कानपुर। प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र, शीतलाखेत अल्मोड़ा में चल रहे स्काउट और गाइड के नेचर स्टडी कोर्स में बच्चों ने पहाड़ों की सुरम्य वादियों में प्रशिक्षण प्राप्त किया। कानपुर के सहायक आयुक्त और नेचर स्टडी के प्रशिक्षण कैंप में शिविर सहायक सर्वेश तिवारी ने बताया कि 6 जून से चल रहे पांच दिवसीय कैंप में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 111 स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर और उनके टीम लीडर ने शीतलाखेत में एडेश्वर महादेव मंदिर, हेड़ा खान महादेव मंदिर, पाषाण देवी मंदिर के साथ लगभग 8000 फुट की ऊंचाई पर स्थित स्याही देवी मंदिर के दर्शन किए। वादियों के बीच प्रकृति के सानिध्य में स्काउटिंग की जानकारी, योग का अभ्यास, कैंप फायर कर पहाड़ों की वनस्पतियों की जानकारी भी प्राप्त की।लीडर ऑफ द कोर्स नौशाद अली सिद्दीकी, शिविर सहायक सर्वेश तिवारी और प्रशिक्षण केंद्र के मैनेजर त्रिवेंद्र कुमार ने स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर को प्रशिक्षण दिया। कैंप में डॉ श्रवण कुमार त्रिपाठी, श्रीप्रकाश शर्मा, सुधीर कुमार कुशवाहा, सर्वेश श्रीवास्तव, ऋतुराज कुशवाहा ने अपना सहयोग दिया।