शीतलाखेत में नेचर स्टडी कम ट्रैकिंग शीतकालीन कैंप का शुभारंभ

 

शीतलाखेत/उत्तराखंड। कानपुर के स्काउट और गाइड नेचर स्टडी कम ट्रैकिंग शीतकालीन कैंप का शुभारंभ शनिवार को उत्तराखंड में प्रकृति की गोद में बसे प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतलाखेत की सुरम्य वादियों में शुरू हुआ।प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ.प्रभात कुमार की पहल पर पहली बार 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक शुरू हुए कैंप के पहले दिन फ्लैग होस्टिंग सेरेमनी के साथ शुरुआत हुई। इसके बाद दल के लोगों ने पाषाण मंदिर और हेड़ा खान महादेव मंदिर तक ट्रैकिंग की एवं प्रकृति को जाना। भारत स्काउट और गाइड कानपुर नगर के सहायक आयुक्त सर्वेश तिवारी ने बताया कि कानपुर से लगभग 25 लोग प्रकृति के अध्ययन के साथ मां स्याही देवी मंदिर, पाषाण देवी मंदिर, पंडित श्रीराम बाजपेई सन सेट प्वाइंट, कटार मल का सूर्य मंदिर, कसार देवी मंदिर, गोलू देवता मंदिर ,जागेश्वर धाम आदि खूबसूरत जगहों पर ट्रैकिंग करेंगे। शीतलखेत प्रादेशिक सेंटर के प्रभारी त्रिवेंद्र कुमार ने बताया कि टूर का उद्देश्य प्रकृति को जानने के साथ ही उसके संरक्षण को भी ध्यान में रखना है। कैंप में शारदा शुक्ला, स्मित तिवारी, सुमन सिंह, स्वाती अवस्थी, शिल्पी शुक्ला, अल्पना, कीर्ति, आयुषी, डी के शुक्ला, अशोक सिंह, राजीव त्रिपाठी, अतुल तिवारी, आलोक अवस्थी, आशीष सिंह, अभय सिंह, शंकर चौधरी, रणविजय सिंह समेत कई लोग प्रतिभाग कर रहे हैं।

Leave a Comment