हरा पत्ता कप पर नेशनल यूथ का कब्जा

 

  • अंतिम गेंद पर रोमांचक जीत, नेशनल यूथ बना चैंपियन

 

Kanpur 23 February: सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित प्रथम आनंद राव पाटिल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में नेशनल यूथ ने अंतिम गेंद पर सिंगल रन लेकर हरा पत्ता कप अपने नाम किया।

डायमंड ने रखा 230 रनों का लक्ष्य

डायमंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 7 विकेट पर 229 रन बनाए।

सचिन रमेश – 62 रन

देवांश पांडे – 66 रन

विश्वास त्रिपाठी – 34 रन

गेंदबाजी में दिव्यांशु पांडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके।

नेशनल यूथ की आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए नेशनल यूथ की टीम ने 35वें ओवर की अंतिम गेंद पर 1 रन लेकर खिताबी जीत दर्ज की।

वीरेंद्र प्रताप – 54 रन

वंश निगम – 68 रन

रोहित – 35 रन

तुषार – 21 रन

गेंदबाजी में एकलव्य कटियार ने 4 विकेट हासिल किए।

सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

समापन समारोह में मुख्य अतिथि ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स अरविंद त्रिवेदी, विशिष्ट अतिथि डॉ. बी.पी. सिंह, केसीए अध्यक्ष एस.एन. सिंह एवं केसीए सचिव कौशल सिंह ने आनंद राव की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्य अतिथि अरविंद त्रिवेदी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए खिलाड़ियों को लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने और शिखर पर पहुंचने की प्रेरणा दी।

बेस्ट परफॉर्मर्स को मिला सम्मान

बेस्ट बैट्समैन – वंश निगम

बेस्ट बॉलर – दिव्यांशु पांडे

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – अमन ठाकुर

इस अवसर पर सर्वेश तिवारी, संतोष पाटिल, विकास सिंह, नीलेश दूसेजा, पूजा पाटिल, प्रमोद पाटिल, श्रवण शुक्ला, राजेश शुक्ला, अशोक सिंह, खुर्रम, विभूति अवस्थी, विनोद द्विवेदी, श्रृंजुल तिवारी, रितेश, आलोक यादव, राजेंद्र सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment