राष्ट्रीय सर पदमपत सिंहानिया स्मारक ब्रिज प्रतियोगिता 23 से 25 फरवरी तक कमला क्लब में

 

  • कानपुर की दो जोड़ियां भी ले रहीं प्रतियोगिता में हिस्सा

कानपुर। कैलाशपत सिंहानिया स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय सर पदमपत सिंहानिया स्मारक ब्रिज प्रतियोगिता 23 से 25 फरवरी तक कमला क्लब में खेली जाएगी। इसमें पूरे देश से 26 जोड़े खिताब के लिए खेलेंगे। इसमें दो जोड़ियां कानपुर शहर से प्रतिभाग करेगी। ये जानकारी कमला क्लब में हुई प्रेसवार्ता में आयोजन सचिव जीतेंद्र अवस्थी ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन ब्रिज फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जेके सीमेंट लि. के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अजय कुमार सरावगी करेंगे। जबकि 25 फरवरी को समापन सांसद सत्यदेव पचौरी पुरस्कार वितरण के साथ करेंगे। प्रतियोगिता में देश के शीर्ष 26 जोड़े 13 टेबल पर अपना जौहर दिखाएंगे, जो दिल्ली, महाराष्ट्र, पटना, रांची, बंगाल, गुजरात, कानपुर, लखनऊ, नागपुर व जयपुर से आ रहे हैं। टूर्नामेंट डायरेक्टर की भूमिका वीके शर्मा निभाएंगे।

शहर से भी दो जोड़ियां है शामिल

ब्रिज टूर्नामेंट में कानपुर से दो जोड़ियां हिस्सा ले रही हैं। इसमें एचएस दुआ-विकास गुप्ता और आरके शर्मा-उमेश सिंह है। इसमें से दोनों ही जोड़ियां पहले भी कई बार इस टूर्नामेंट में कानपुर का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। दूसरी ओर पिछले वर्ष एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में शामिल बेस्ट बंगाल के सुमित मुखर्जी और दिल्ली की आशा शर्मा भी शहर में होने वाले ब्रिज टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

विजेता जोड़ी को मिलेंगे 68 हजार रुपए

ब्रिज टूर्नामेंट में विजेता जोड़ी को 68 हजार रुपए की ईनामी राशि व ट्रॉफी दी जाएगी। जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली जोड़ी को 50 हजार रुपए व ट्रॉफी रहेगी, तो तीसरे स्थान पर आने वाली जोड़ी को 42 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में मिलेगी।

Leave a Comment