- इंडिया ताइक्वांडो और खेल मंत्रालय की मान्यता से आयोजन
कानपुर, 01 अक्टूबर 2025।
कानपुर के मंधना स्थित एन.एल.के. अकादमी में 3 से 5 अक्टूबर तक राष्ट्रीय रेफरी और तकनीकी सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन इंडिया ताइक्वांडो और खेल मंत्रालय की मान्यता से होगा। इस राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार में देशभर से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
तकनीकी प्रशिक्षण और परीक्षा होगी आयोजित
सेमिनार में प्रतिभागियों को तकनीकी ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद परीक्षा भी होगी। इस परीक्षा से चयनित प्रतिभागी ही आगे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभा सकेंगे।
विशेष आमंत्रित मास्टर और कोरियाई प्रशिक्षक
सेमिनार का संचालन मास्टर पीटर फर्नांडिस (गोवा) करेंगे, जबकि विशेष आमंत्रित श्री येन ली (कोरिया) होंगे। सेमिनार की संयोजक निदेशक रुचि सेठ हैं।
शुभारंभ 3 अक्टूबर को
यह सेमिनार 3 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे डॉ. अवध दूबे, श्री बलविंदर सिंह और श्री अभिषेक चतुर्वेदी के द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। समापन और परिणाम 5 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
इस संबंध में जानकारी उत्तर प्रदेश कार्यालय के सचिव श्री आकाश मिश्र ने दी।