- शनिवार को सुबह 11 बजे खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
कानपुर, 23 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं एम० यू० सी० क्लब द्वारा आयोजित प्रथम रमेश वर्मा (एकलव्य) स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर एन० के० फयूल ट्रॉफी में शुक्रवार पालिका स्टेडियम पर खेले गये 2 सेमीफाइनल मैचों में नेशनल क्लब ने एम०यू०सी० क्लब को 18 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि एक अन्य सेमी फाइनल में जे०डी० क्लब ने ओलम्पिक क्लब को 8 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला शनिवार को सुबह 11 बजे से खेला जाएगा।
नेशनल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन बनाए। कृष्ण पाण्डे ने 29, अभिनव ने 23 एवं दिवाकर सिंह ने 20 रन बनाए। तनवीर ने 16 पर 2 एवं राहुल सिंह ने 25 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में एम० यू० सी० क्लब की टीम 18.4 ओवर्स में 105 रन पर ऑल आउट हो गई। सुधीर कुमार ने 29 एवं अमित कुमार ने 17 रन बनाए, जबकि नितिन कुमार ने 13 पर 2 और उदित श्रीवास्तव ने 14 पर 2 एवं दिवाकर सिंह ने 25 रन पर 2 विकेट झटके। दिवाकर सिंह को प्लेयर ऑफ दि मैच चुना गया।
दूसरे सेमीफाइनल में जे० डी० क्लब ने 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 110 रन बनाए। अमन राजपूत ने 21, सिद्धार्थ पाण्डे ने 21 एवं जहीरूद्दीन ने 20 रन का योगदान दिया। अनिकेत यादव ने 6 पर 3, अभिजीत सिंह ने 23 पर 3 एवं राज कटियार ने 26 रन पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में ओलम्पिक क्लब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 102 रन ही बना सकी।अभय निषाद ने 13 एवं सक्षम यादव ने नाबाद 69 रन बनाए। जहीरूद्दीन ने 18 पर 3, अमन राजपूत ने 24 पर 3 एवं सचिन राठौर ने 16 रन पर 2 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ दि मैच जहीरूद्दीन रहे।