- इंस्टाग्राम पेज ‘राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी’ से ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त कर सकेंगी इच्छुक टीमें
KANPUR, 18 September: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध और राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चैलेंजर (T20) ट्रॉफी अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से शुरू होने जा रही है। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, ‘एच’ ब्लॉक, किदवई नगर, कानपुर में आयोजित की जाएगी।
आयोजन सचिव अंश तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रविष्टि की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2024, दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी इंस्टाग्राम पेज ‘राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी’ से फॉर्म ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। ट्रायल की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी भी इसी इंस्टाग्राम पेज पर उपलब्ध होगी।
प्रतियोगिता में देशभर के उभरते क्रिकेट प्रतिभागियों की भागीदारी की उम्मीद है, जिससे कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने का मौका मिलेगा।