नरेंद्र सिंह बने दिल्ली अंडर-16 टीम के हेड कोच

 

 

 

  • विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2025–26 विजयवाड़ा में 7 दिसंबर से
  • दिल्ली की टीम करेगी मजबूत शुरुआत, पहला मुकाबला हरियाणा से

 

कानपुर, 5 दिसंबर।

कानपुर के अनुभवी क्रिकेटर और रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी नरेंद्र सिंह को दिल्ली अंडर-16 टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। विजय मर्चेंट ट्रॉफी सीजन 2025–26 का आयोजन आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, विजयवाड़ा में 7 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। यह 3-दिवसीय मैचों वाला टूर्नामेंट होगा, जिसमें दिल्ली का पहला मुकाबला हरियाणा से होगा। कुल 5 लीग मैच दिल्ली को खेलने हैं।

63 रणजी मैचों का अनुभव

नरेंद्र सिंह ने Services टीम की ओर से 63 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिनमें 32 रणजी ट्रॉफी मैच, 31 लिस्ट-ए मैच शामिल हैं। वे BCCI Level A, ICC Level 2 और NIS Qualified कोच हैं। इसके साथ ही वे कई वर्षों तक इंग्लैंड में प्रोफेशनल क्रिकेट भी खेल चुके हैं। इससे पहले भी वे विभिन्न टीमों के हेड कोच रह चुके हैं और युवा प्रतिभाओं को निखारने का भरपूर अनुभव रखते हैं।

दिल्ली की टीम में युवा प्रतिभाओं की भरमार

नरेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली टीम में कई टैलेंटेड युवा खिलाड़ी शामिल हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करेगी। टीम के खिलाड़ियों की सूची में वीरेंद्र सहवाग के बेटे वेदांत सहवाग भी शामिल हैं, जो एक प्रभावशाली ऑफ स्पिनर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं। उनका प्रदर्शन टीम के लिए अहम रहेगा।

Leave a Comment