अरुणाचल प्रदेश under 23 women टीम के हेड कोच बने नरेंद्र

 

  • कानपुर के भूतपूर्व रणजी क्रिकेटर अब अरुणाचल प्रदेश की लड़कियों को देंगे कोचिंग
  • 10 दिसंबर से कोलकाता में शुरू हो रही बीसीसीआई की प्रतियोगिता में टीम के बेहतर प्रदर्शन की जताई उम्मीद

कानपुर। भूतपूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी और कोच नरेंद्र सिंह अब एक नए रोल और जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे। कानपुर में भविष्य की नई क्रिकेट पौध तैयार करने वाले नरेंद्र अब अरुणाचल प्रदेश womens under 23 के Head coach नियुक्त किए गए हैं। Womens Under 23 बीसीसीआई प्रतियोगिता 10 दिसंबर से 21 दिसंबर तक कोलकाता में आयोजित होगी।

बेहतरीन खिलाड़ी और कोच हैं नरेंद्र
नरेंद्र सिंह पूर्व में सर्विसेज के लिए लंबे समय तक रणजी ट्रॉफी खेल चुके है। रणजी ट्रॉफी में नरेंद्र सिंह के द्वारा 229 not out रहते हुए, North Zone में सबसे सफल बल्लेबाज रह चुके है। 1997 रणजी सीजन में उन्होंने 5 मैच में 409 रन बनाकर भारतीय सेलेक्टर्स का ध्यान भी अपनी तरफ आकर्षित किया था। नरेंद्र ने ICC Level 2, BCCI level A, NIS में टॉप किया था। वहीं वह BCCI qualified Fitness Trainer भी है। नरेंद्र सिंह कई वर्षो तक इंग्लैंड में ESSEX और NORWICH में County cricket खेल चुके है। वह प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीते कई वर्ष से कानपुर में युवा क्रिकेटर्स को तैयार कर रहे हैं। उनके गाइडेंस में कई क्रिकेटर्स मौजूदा समय में प्रदेश की विभिन्न टीमों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

अच्छे प्रदर्शन की जताई उम्मीद

उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश की सभी खिलाड़ी काफी फिट हैं और पूरी उम्मीद है कि खिलाड़ी अपनी टीम के लिए एकजुट होकर बढ़िया परफॉर्मेंस करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास टीम को एकजुट कर बेहतर क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करना होगा। पूरी कोशिश होगी कि टीम का प्रदर्शन सकारात्मक रूप में सबके सामने आए और बेहतर खेल के मध्यम से खिलाड़ी भी अपना फ्यूचर सुरक्षित कर सकें।

Leave a Comment