स्काउट–गाइड के स्वरों से गूंज उठा नानाराव पार्क, ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर भावनाओं का सैलाब

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • महापौर, विधायक और अधिकारियों ने भी मिलकर गाया राष्ट्रगौरव का गीत, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से सराबोर हुआ कानपुर नगर

 

कानपुर, 7 नवम्बर।

ऐतिहासिक नानाराव पार्क आज देशभक्ति के स्वरों से गूंज उठा, जब भारत स्काउट और गाइड कानपुर नगर के सदस्यों ने ‘वंदे मातरम्’ के 150वें वर्षगांठ पर एक स्वर में यह अमर गीत गाकर वातावरण को राष्ट्रभक्ति से भर दिया।

वंदे मातरम्’ ने जगाई देशभक्ति की लौ

कार्यक्रम का आरंभ स्काउट–गाइड के स्वरों से हुआ, जिन्होंने पूरे मनोयोग से “सुजलां सुफलां मलयजशीतलां शस्यशामलां मातरम् वंदे मातरम्” का गान किया। जैसे ही यह गीत गूंजा, मानो पूरे पार्क में ऊर्जा और राष्ट्रप्रेम की लहर दौड़ गई। उपस्थित महापौर, विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी स्वर मिलाकर यह गीत गाया।

भारत स्काउट और गाइड कानपुर नगर के जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि यह गीत केवल संगीत नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा है — वह शक्ति जिसने आज़ादी के संघर्ष में क्रांतिकारियों के हृदय में आग प्रज्वलित की थी।

अमर गीत की 150वीं वर्षगांठ पर याद किए बंकिम बाबू

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बंकिम चंद्र चटर्जी का यह गीत भारतीय चेतना का प्रतीक है। इसने उस दौर में जनमानस में आत्मसम्मान और स्वतंत्रता की भावना को जन्म दिया।

मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला मुख्यायुक्त भारत स्काउट गाइड दीक्षा जैन ने बंकिम बाबू के शब्दों को याद करते हुए कहा, “मुझे कोई आपत्ति नहीं यदि मेरे सभी कार्य गंगा में बहा दिए जाएं, यह श्लोक ही अनंत काल तक जीवित रहेगा और लोगों के हृदय को जीत लेगा।”

कानपुर के विद्यालयों की छात्राओं ने बढ़ाई शान

इस कार्यक्रम में हर सहाय जगदम्बा सहाय इंटर कॉलेज, एस.एन. सेन गर्ल्स इंटर कॉलेज, बी.एन.एस.डी. शिक्षा निकेतन और जुहारी देवी बालिका इंटर कॉलेज के स्काउट–गाइड दलों ने सहभागिता की। सभी दलों ने अनुशासन और उमंग का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।

अधिकारियों और शिक्षकों की रही सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. संतोष कुमार राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मयंक शर्मा, जिला सचिव सर्वेश तिवारी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड प्रीति तिवारी,
जिला स्काउट मास्टर संजय तिवारी, जिला आईटी कॉर्डिनेटर आशीष सिंह, लवली तिवारी, आकांक्षा, सभा शंकर द्विवेदी, वीरेंद्र कुमार, ललित दुबे और नीतू मेहरोत्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एकता और राष्ट्रप्रेम का संदेश

वक्ताओं ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल गीत नहीं, बल्कि वह सूत्र है जो भारत की विविधता को एकता में पिरोता है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में वंदे मातरम् गाकर राष्ट्रप्रेम और सम्मान की भावना को नई ऊँचाई दी।

Leave a Comment